RGA न्यूज़ अंबाला हरियाणा
हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति की ओर से शनिवार को बारिश के बावजूद शहर में दोपहिया वाहनों पर प्रदर्शन किया गया।...
अंबाला शहर : हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति की ओर से शनिवार को बारिश के बावजूद शहर में दोपहिया वाहनों पर प्रदर्शन किया गया। दूसरी ओर 48वें दिन सुरमुख, दीपिका, मीनू, माला जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर क्रमिक अनशन पर डटे रहे।
शारीरिक शिक्षा संघर्ष समिति अंबाला के अध्यक्ष भूपिदर सिंह ने कहा कि 1983 पीटीआइ को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि क्रमिक अनशन सुबह 9 बजे से शाम को 4 बजे तक रहा। हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति अंबाला की ओर से 1983 पीटीआइ को नौकरी से निकाले जाने के विरोध में जिला शिक्षा सदन से सुल्तानपुर, मंढोर, बलदेव नगर, कांवला, जंडली, रतनगढ़, मानव चौक से वापस धरना स्थल तक पूरे अनुशासन में एक लाइन में रहते हुए बाइक रैली निकाली गई और पर्चे बांटे गए। इसके साथ ही अपनी नौकरी बहाली की मांग में संघर्ष समिति का साथ देने के लिए अपील की। पीटीआइ शिक्षकों ने बताया कि आम जनता ने पूरा सहयोग देते हुए सरकार की नीतियों को गलत बताया है और उन्हें संघर्ष में साथ देने का आश्वासन दिया।