RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
इनरव्हील क्लब बरेली मरकरी की चार्ट प्रेसिडेंट श्रीमती अनीता गोयल के नेतृत्व में काशीराम वृद्ध आश्रम मैं वृद्धों के साथ दीप उत्सव मनाया जिसमें. सीजीआर वंदिता शर्मा जी ने सभी को राम मंदिर के निर्माण पर ढेर सारी बधाइयां दी प्रेसिडेंट सुधा सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि 500 साल एवं सात पीढ़ियों के संघर्ष के बाद आज हमें यह खुशी हासिल हुई है और आज श्री राम मंदिर का भूमि पूजन हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया जा रहा है इस खुशी में आज हम लोगों ने वृद्ध आश्रम में आकर इनके साथ अपनी खुशी जाहिर की है हम हर त्यौहार अपने घर बनाते हैं मगर हम इन के साथ वृद्ध आश्रम में आकर खुशियां मना कर इनके दर्द को थोड़ी सी राहत देना चाहते हैं यह लोग अपने परिवार से दूर हैं तो हम लोग यहां आकर एक परिवार की तरह इनको खुशियां देना चाहते हैं और मीडिया के द्वारा हम यही संदेश देना चाहते हैं कि वृद्ध आश्रम में आकर इनके साथ थोड़ा समय जरूर बिताएं !सेक्रेटरी रचना सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया सभी मेंबरों ने मिलकर खाने का सामान बिस्किट नमकीन कुरकुरे फल आदि लाकर भेंट स्वरूप में दिए हम लोगों ने प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए सभी ने मास्क लगाए हुए सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम किया क्लब के उपस्थित मेंबर हमारी सीजीआर वंदिता शर्मा जी चार्टर्ड प्रेसिडेंट अनीता गोयल जी प्रेसिडेंट सुधा सक्सेना जी सेक्रेटरी रचना सक्सेना जी एमएमसी नीरू सक्सेना जी वाइस प्रेसिडेंट नंदा अग्रवाल जी ममता जयसवाल जी राखी भसीन अंजना सक्सेना नीमा भंडारी प्रतीक्षा शर्मा