RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली:-जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में आज जनपद में क्रषक उत्पादन संगठन (एफपीओ) के गठन हेतु जनपद स्तरीय निगरानी समिति की सम्पन्न बैठक में एफपीओ के लिए क्लस्टर का निर्धारण किया गया। जिसके अंतर्गत सब्जी उत्पादन के लिए बिथरी चैनपुर और फरीदपुर। शहद उत्पादन के लिए भोजीपुरा, मीर गंज एवं फतेहपुर पश्चिमी। गुड़ (जेगरी) हेतु नवाबगंज ब्लॉक का चयन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नियमानुसार प्रत्येक किसान संगठन में न्यूनतम 300 सदस्यों की अनिवार्यता को लागू किया जाए। उन्होंने बताया कि किसानों के इन संगठनों को समय समय पर भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण, जागरूकता, क्षमता निर्माण, मार्केट लिंकेज एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री चंद्र मोहन गर्ग, डीडीएम नाबार्ड श्री डीके मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।