![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_08_2020-ra_a_a_20597621_172159601.jpg)
RGA न्यूज़ अयोध्या फैजाबाद
Ayodhya Ram Mandirअयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन तथा शिला पूजन का कार्यक्रम बुधवार दोपहर को संपन्न होने के बाद गुरुवार से प्रसाद का वितरण शुरू कर दिया गया है।..
अयोध्या:- रामनगरी अयोध्या पर बुधवार को विश्व भर की निगाह थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर पांच अगस्त को भूमि पूजन करने के साथ आधारशिला भी रखी। इसके बाद आज से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया। अयोध्या में लोग अपने घरों पर रामलला के मंदिर के पूजन का प्रसाद प्राप्त कर काफी प्रसन्न हैं। यह लोग पीएम नरेंद्र मोदी तथा सीएम योगी आदित्यनाथ को जमकर साधुवाद दे रहे हैं।
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन तथा शिला पूजन का कार्यक्रम बुधवार दोपहर को संपन्न होने के बाद गुरुवार से प्रसाद का वितरण शुरू कर दिया गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से अयोध्या में भूमि पूजन का पहला प्रसाद दलित परिवार के घर भेजा गया है। अयोध्या के सुसाहटी कटरा मोहल्ले के रहने वाले महावीर के परिवार में गुरुवार को पहला प्रसाद पहुंचाया गया। महावीर के परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे पर एक बार महावीर के घर भोजन भी किया था। महावीर मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते हैं।
महावीर अयोध्या में पीएम आवास योजना समेत तमाम सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हैं। वह पीएम नरेंद्र मोदी तथा सीएम योगी आदित्यनाथ के बड़े प्रशंसकों में एक है। लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीते वर्ष सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके घर पर भोजन भी किया था। अब यह परिवार राम मंदिर के पूजन का पहला प्रसाद पाकर बेहद खुश है। इस परिवार ने पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ट्रस्ट के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। परिवार के लोगों का कहना है कि यह उनके लिए दोहरी खुशी की बात है। एक तरफ मंदिर निर्माण का सपना पूरा हो रहा है तो दूसरी तरफ पहला प्रसाद मिलने से रामराज्य का सपना भी साकार हो रहा है। दलित परिवार ने आशा जताई कि अब देश तथा प्रदेश में जाति व धर्म का भेदभाव भी खत्म होगा।