वाराणसी के एसएसपी ने मंडुआडीह के दो पुलिसकर्मियों पर रिश्वतखोरी का मुकदमा दर्ज कराया

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बनारस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कहने पर वाराणसी मंडुआडीह के दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज हुआ है ।...

वाराणसी:-;वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कहने पर मंडुआडीह के दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से महकमे में खलबली मच गई है। चेतावनी दी है कि अब सीधे कार्रवाई होगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने मुकदमा लिखाया है।

ज्ञात हो कि मंगलवार की मध्य रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अचानक से जिले के पुलिस पिकेट केंद्रों का निरीक्षण करने निकले थे। लहरतारा चौराहा पहुंचने पर उन्हें सिविल ड्रेस में खड़ा होकर ट्रकों से वसूली करते हुए एक आदमी दिखा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उसे पकड़वा लिया। रात भर कैंट थाने में रखा तो उसने लहरतारा के दो सिपाहियों का नाम बता दिया बोला उनके कहने पर वसूली कर रहा था। इसके बाद पकड़े गए व्यक्ति समेत दो नामजद व कुछ अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा लिखने का निर्देश दे दिया।

अब सख्ती से ही पुलिस सुधरेगी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

मुकदमे में मंडुआडीह थाने के लहरतारा चौकी से जुड़े हुए दो सिपाही नामजद है जबकि 4 लोग अज्ञात बताए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो दोनों सिपाहियों को मौके पर ना होने का हवाला भी थाना प्रभारी मंडुआडीह द्वारा अधिकारियों द्वारा दिया गया लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दो टूक कहा है कि अब सख्ती से ही पुलिस सुधरेगी। कहा कि जो पुलिस कर्मी ईमानदारी से काम नहीं कर सकता है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब सिर्फ निलंबन ही नहीं होगा मुकदमा भी लिखा जाएगा। इस मामले में मंडुआडीह थाने पहुंचे सीओ भेलूपुर अमरेश सिंह बघेल ने आरोपी एक सिपाही को धोखे से बयान लेने के लिए बुलाया और हिरासत में ले लिया। जबकि दूसरा सिपाही हाजिर नहीं हो पाया। सीओ भेलूपुर द्वारा सिपाहियों का पक्ष कप्तान के सामने न रखे जाने से मंडुआडीह के सभी पुलिसकर्मी नाराज दिखें। कप्तान की इस कार्रवाई से पूरे दिन जिले के हर थाने में खलबली मची रही।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.