बंदी के पहले दिन बाजारों में पसरा सन्नाटा, बिना मास्‍क वालों को किया जागरूक

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ रामपुर

Rampur captive रामपुर में कोरोना से बचाव के लिए की गई बंदी के पहले दिन बाजारों में सन्नाटा रहा। डीएम समेत अन्‍य अधिकारी दिनभर दौरे पर रहे। ..

रामपुर:- कोरोना से बचाव के लिए की गई बंदी के पहले दिन बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान पुलिस ने सभी चौराहों पर सघन वाहन व मास्क चेकिंग अभियान चलाया। नियमों की अनदेखी करने वालों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई।

नगर की पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं के साथ मालगोदाम तिराहा, सिविल लाइंस चौराहा, आंबेडकर तिराहा, फोटो चौराहा, कचहरी चौराहा, गांधी समाधि व मिस्टन गंज चौराहा पर पुलिस बल सक्रिय रहा। बिना मास्क लगाए निकलने वालों की सघन चेकिंग की गई। जिसमें नियमों की अनदेखी करने पर चालान करने व जुर्माना वसूले जाने की कार्रवाई की गई। वर्तमान में शहर में कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या के चलते अधिकांश गली-मुहल्ले सील कर दिए गए हैं। प्रशासन लगातार लोगों को सावधानी बरतने को कह रहा है। इस दौरान अधिकारी लगातार भ्रमण पर रहे। वहीं बाजारों एवं मुहल्लों में सैनिटाइजेशन करवाया गया। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम पूरे दिन भ्रमण पर रहे। उन्होंने लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया। बिना मास्क पहने लोगों को रुकवाया तथा उन्हें मास्क के बारे में समझाते हुए मास्क उपलब्ध करवाए। इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका को साफ-सफाई के संबंध में दिए गए निर्देशों का भी स्थलीय जायजा लिया। कमियां मिलने पर अधिकारियों को उन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.