

RGA न्यूज़ देहरादून उत्तराखंड
Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 501 नए मामले सामने आए हैं। वहीं छह कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है।.
देहरादून:- Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंंटों मेें कोरोना के रिकॉर्ड 501 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 172 मामले हरिद्वार से हैं। इसके अलावा 171 ऊधमसिंहनगर, 85 नैनीताल, 38 देहरादून, दस बागेश्वर, नौ पौड़ी गढ़वाल, पांच उत्तरकाशी, चार टिहरी गढ़वाल, दो रुद्रप्रयाग, तीन पिथौरागढ़ और एक-एक मामले चमोली और चंपावत में सामने आए हैं। 232 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं, छह संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9402 हो गई है। हालांकि, इनमें से 5963 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 3283 मामले एक्टिव हैं, जबकि 117 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 39 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार की मौत
दून मेडिकल कालेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार देहरादून के ठाकुरपुर प्रेम नगर निवासी 62 वर्षीय महिला को परिजनों ने 5 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला की हालत लगातार गंभीर होती चली गयी और शुक्रवार देर रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं विकासनगर निवासी 37 वर्षीय युवक को परिजनों ने 6 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया था। उसकी भी देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। इसी तरह भाऊवाला निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार सुबह मौत हो गई। वहीं, इंदर रोड निवासी 75 वर्षीय महिला की मौत हुई है। उसे सांस लेने में दिक्कत के चलते अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया था।