196 संक्रमित मरीज मिले, अब तक 79 की मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बनारस

बीएचयू से मिली रिपोर्ट के अनुसार 196 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4261 हो गयी है। ...

वाराणसी:- बीएचयू से मिली रिपोर्ट के अनुसार 196 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4261 हो गयी है। वाराणसी में अब तक कुल 2343 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आज भी जिले में 2 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी है। अब तक कुल 79 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1839 है।

भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव कोरोना पॉजिटिव

बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही आइसोलेट हैं, कुछ दिन पहले जांच में नेगेटिव आने के बाद अचानक से सिम्टम्स डेवेलप होने पर उन्होंने दूसरी जांच करवाई थी जो पॉजिटिव आई है।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि विगत दिनों में कुछ लोगों के सम्पर्क में आया था, जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके कारण मैंने अपनी भी कोविड 19 की जांच कराई। जांच में मेरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

जुलाई में मिले थे 2271 मरीज

कोरोना का पहला मरीज लॉकडाउन के पूर्व ही 21 मार्च को मिला था। उसके बाद से मरीजों की संख्या इक्का-दुक्का ही बढ़ती रही। 30 जून तक जहां जनपद में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 496 थी। वहीं इसे दोगुना होने में महज 15 दिन ही लगे। एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच 483 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा तीन गुना होने में मात्र छह दिन ही लगे। 16 से 21 जुलाई तक 500 नए मरीज मिले। वहीं 22 से 31 जुलाई के बीच 1288 संक्रमित मिले। यानी जुलाई में कुल मिलाकर 2271 मरीज मिले।लोगों की घोर लापरवाही, बिना मास्क बाहर निकलना, भीड़ में जाना और शारीरिक दूरी के नियम का पालन न करने का खामियाजा पूरे शहर को भुगतना पड़ सकता है। 30 जून तक यानी कुल 102 दिन में मरीजों की संख्या जितनी थी, उसे करीब पांच गुना होने में महज 30 दिन लगे। वहीं जुलाई के बाद अगस्त में भी कोरोना की तेज रफ्तार जारी है। सात दिन में कुल 1298 मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान कुल 19 की मौत हुईं। प्रशासनिक रणनीति, मुस्तैदी भी मौतों और संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.