![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
गोरेगांव के एसवी रोड स्थित टेक्निक प्लस बिल्डिंग में आग लगने से तीन लोगों की मौत
मुंबई,RGA न्यूज । मुंबई के गोरेगांव इलाके गोरेगांव स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तीन अन्य लोग लापता बताये जा रहे हैं जबकि अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
इस हादसे में बचाव अभियान के दौरान एक दमकलकर्मी भी जख्मी हो गया है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है, चार अन्य दमकलकर्मियों को भी सांस लेने में हो रही परेशानी की वजह से गोरेगांव के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
गौरतलब है कि ये आग रविवार शाम चार बजे गोरेगांव के एसवी रोड स्थित टेक्निक प्लस बिल्डिंग की 7वें मंजिल पर लगी थी। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन की 8 गाडिय़ां मौके पर रवाना कर दी गई थीं फिलहाल आग के कारणों का पता नही चल पाया है।