![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200810-WA0003.jpg)
RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली:-जन्माष्टमी पर्व 2020- श्रावण शुक्ल पूर्णिमा के पश्चात भाद्रपद मास आ जाता है। जिसमें कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को बलराम जी और अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था।इस दिन पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग है। जन्माष्टमी पर्व पर राहुकाल दोपहर 12:00 बजे से 01:30 बजे तक रहेगा तथा गुलिक काल प्रात:10:30 बजे से 12:00 बजे तक रहेगा, इस बार जन्माष्टमी पर कृतिका नक्षत्र रहेगा, उसके बाद रोहिणी नक्षत्र रहेगा, जो 13 अगस्त तक रहेगा। पूजा का शुभ समय रात 12 बजकर 5 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक है। जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को दक्षिणावर्ती शंख से अभिषेक कर पंचामृत अर्पित करना चाहिए। माखन मिश्री का भोग लगाएं।
हर बार की तरह इस बार भी जन्माष्टमी दो दिन मनाई जा रही है। 11 और 12 अगस्त दोनों दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। लेकिन 12 अगस्त को उदया तिथि में अष्टमी होने के कारण जन्माष्टमी मानना श्रेष्ठ है,
इस मास में भगवान विष्णु की आराधना का विशेष महत्व है।
मथुरा और द्वारिका में 12 अगस्त को जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
विशेष आग्रह-
कोरोना महामारी के चलते सभी सनातन प्रेमियों से निवेदन है कि सरकार और प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लोग अपनी कॉलोनी, मोहल्ले, गांव के श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करें। यदि मंदिर खुलने की अनुमति न हो तो अपने घरों में परम्परानुसार पूजा अर्चना करें,महामंत्र का जाप करें।यथा सम्भव पीताम्बर परिधान धारण करें। रात्रि में कन्हा को श्रद्धानुसार भोग अर्पित करेंl