RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह
जिला बरेली में पिछले दस दिनों से परसाखेड़ा बिजली घर का 63 एम वी ए ट्रान्सफार्मर खराब पड़ा है जिसके कारण फतेहगज पश्चिमी, सीबीगंज, किला, मढ़ीनाथ, सुभाष नगर,मीरगज समेत 17 बिजली घर ठप पड़े हैं ट्रांसफॉर्मर खराव होने के कारण इन जगहों पर 4 से 5 घण्टे ही सप्लाई बमुश्किल चल पा रही है बिजली घर पर शेष बचे ट्रांसफार्मर पर लोड आते है लोकल फाल्ट और लो वोल्टेज की समस्या बन जाती है दस दिन में ईद, रक्षा बंधन और अब जन्माष्टमी जैसे बड़े त्यौहार भी अंधेरे में निकल रहे हैं उधर भीषण गर्मी में जनता का सब्र भी टूट रहा है मगर बिजली विभाग के अधिकारी लगातार इस समस्या को नजरअंदाज कर जनता के सब्र का इम्तिहान ले रहे हैं फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के भाजपा नेता व व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने कई बार एस डी ओ, और एक्स ई इन ग्रामीण से फोन कर बिजली सप्लाई के बारे में वात करने की कोशिश की पर सैकड़ो फोन के वावजूद भी दोनो के फोन नही उठे बिजली उपकेंद्र का नंबर भी बन्द रहता है जिस पर भाजपा नेता श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर बिजली अधिकारियों पर मुख्यमंत्री के आदेश का कोई असर न होने और प्रदेश सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए दस दिन से ठप पड़ी बिजली व्यवस्था की शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की साथ ही ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा को भी फोन पर पूरे मामले से अवगत करा कर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यबाही कर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की,
भाजपा विधायकों ने भी 17 बिजली घरों की सप्लाई बाधित होने के कारण मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की है,