RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली:- आज इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी के सभी मेंबरों ने जन्माष्टमी का त्योहार अनाथ आश्रम में बच्चों के साथ मनाते बच्चों के साथ गाने भी भजन भी गाय बच्चों से भी हम लोगोंखूब मस्ती की हम लोगों ने बच्चों को गिफ्ट भी दिए फल मिठाई . चॉकलेट बिस्किट भी बच्चों को वितरित किए गए और बच्चों के साथ मिलकर हम लोगों ने केक भी काटा अनाथ आश्रम में इन बच्चों के साथ ही हम लोग हर बार हर त्यौहार मनाने के लिए आते हैं इसलिए हम लोगों को अनाथ आश्रम में आकर ऐसा नहीं लगता कि हम कहीं और आए हुए हैं हमें यह भी एक परिवार की तरह ही लगता है बच्चे भी हम लोगों से मिले हुए हैं तो उन लोगों को भी हम लोगों के साथ मिलकर बहुत अच्छा लगता है क्लब की प्रेसिडेंट सुधा सक्सेना ने बताया कि हम यहां हर साल हर त्यौहार को सेलिब्रेट करती हैं और बच्चों के साथ होली दिवाली रक्षाबंधन हर त्यौहार हम यहां बनाते हैं क्लब की सेक्रेटरी रचना सक्सेना ने बताया इस बार इस महामारी की वजह से कुछ ही लोग आप आए हैं अंजना सक्सेना ने बताया की प्रशासन का पालन करते हुए हमने कार्यक्रम रखा है चार्टर प्रेसीडेंट अनीता गोयल जी, प्रेसिडेंट सुधा सक्सेना , सेक्रेटरी रचना सक्सेना, एमएमसी नीरू सक्सेना , वाइस प्रेसिडेंट नंदा अग्रवाल , मीडिया प्रभारी अंजना सक्सेना, पूनम , ममता जयसवाल नीमा भंडारी आदि लोग मौजूद रहे