![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_08_2020-cm_yogi_1_20631989.jpg)
RGA न्यूज़ लखनऊ उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परीक्षाओं के लिए जरूरत के अनुसार अधिक से अधिक जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएं। इन केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।...
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में तमाम प्रयास चल रहे हैं, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण पर कहीं काबू ही नहीं आ रहा। ऐसे में प्रस्तावित परीक्षाओं पर योगी सरकार का ध्यान गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालात की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राज्य में विभिन्न प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षाओं के दौरान कहीं भी भीड़ एकत्र नहीं होनी चाहिए। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी सावधानियां रखी जाएं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकार आवास पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षाओं के लिए जरूरत के अनुसार अधिक से अधिक जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएं। इन केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। सीएम योगी ने कोविड-19 को देखते हुए लखनऊ और कानपुर नगर में अतिरिक्त सतर्कता बरतने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाएं। होम आइसोलेशन के मरीजों से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन लगातार संवाद बनाए रखे, ताकि उनकी प्रभावी निगरानी की जा सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ई-संजीवनी सेवा का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद मरीज घर पर रहकर डॉक्टरी परामर्श प्राप्त कर सकें। वहीं, मुख्य सचिव आरके तिवारी को निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी सभी जिलों में कोविड से हो रही मृत्यु का ऑडिट करें। इस दौरान अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
प्रमुख सचिव पशुपालन भुवनेश कुमार ने बताया कि 18 अगस्त, 2020 से पशुओं के टीकाकरण का अभियान 45 दिनों तक चलाया जाएगा। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी आदि उपस्थित थे।