

RGA न्यूज़ उत्तराखंड देहरादून
Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। पिथौरागढ़ के सिमली गाव में घास काटने गई दो किशोरियों की गधेरे में डूबने से मौत हो गई है। ...
देहरादून:- Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में देर रात बारिश का दौर जारी रहा। इसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं। पिथौरागढ़ के सिमली गाव में घास काटने गई दो किशोरियों की गधेरे में डूबने से मौत हो गई है। वहीं, चारधाम यात्रा मार्ग जगह-जगह बाधित हो रहे हैं। बदरीनाथ हाइवे पीपलकोटी भनारपानी क्षेत्रपाल और गौरीकुंड हाईवे बांसवाड़ा और मुनकटिया में मलबा आने से बाधित है। वहीं, गंगोत्री हाईवे सुबह के समय तीन घंटे मनेरी के पास बाधित रहा। यमुनोत्री हाईवे को भी यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है। इधर, दून में सौंग, रिस्पना और बिंदाल उफान पर हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन यानी 17 और 18 को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चमोली के कुछ स्थानों पर बहुत भारी और कहीं पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभाना जताई है। इसे देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को सावधानियां बरतने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों में मौसम से काफी नुकसान पहुंचा। राजधानी देहरादून में शनिवार देर शाम से जारी बारिश ने मुश्किलें खड़ी कर दी। हालांकि, फिलहाल, मौसम साफ बना हुआ है। दून में हुई भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। घरों और दुकानों में पानी घुस गया। घंटाघर क्षेत्र में बादल फटने जैसे हालात पैदा हो गए। मौसम विभाग ने देहरादून अतिवृष्टि की पुष्टि की। सवा घंटे के भीतर करीब 100 मिलीमीटर बारिश हुई है। पूरे शहर में घंटाघर पर ही सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के चलते राजधानी की प्रमुख सड़कों और कॉलोनियों में जलभराव हो गया। बिंदाल और रिस्पना नदी उफान पर हैं।
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बाधित
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सुबह तीनधारा के पास मलबा आने के कारण राजमार्ग सुबह से बाधित है। वहीं, ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग के बेमुंडार के पास सुबह करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा। मलबा हटाए जाने के बाद करीब नौ बजे मार्ग सुचारू हो पाया है। रायपुर-कुमाल्डा- कद्दूखाल स्टेट हाइवे के मरोड़ा पुल पर भूस्खलन से मलबा आने के कारण दो दिनों से मार्ग बंद पड़ा है। बारिश से पांच ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हो गए हैं, जिस कारण ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं से किसी तरह नुकसान की सूचना नहीं है।