सिस्टम की अनदेखी, जख्म दे रहे फर्रूखाबाद हाईवे के गड्ढे

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बदायूं उत्तर प्रदेश

शहर से से निकलते ही मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाईवे बुरी तरह बदहाल है। फिर भी जिम्मेदार अफसर इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। लॉकडाउन में घर लौटे प्रवासियों को काम देने के लिए तालाब खोदवाने से लेकर सड़क निर्माण में लगाया गया है। लेकिन इस हाईवे की सिस्टम ने अनदेखी की। इससे यह हाईवे लोगों को सहूलियत की जगह जख्म दे रहा है।...

बदायूं : शहर से से निकलते ही मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाईवे बुरी तरह बदहाल है। फिर भी जिम्मेदार अफसर इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। लॉकडाउन में घर लौटे प्रवासियों को काम देने के लिए तालाब खोदवाने से लेकर सड़क निर्माण में लगाया गया है। लेकिन, इस हाईवे की सिस्टम ने अनदेखी की। इससे यह हाईवे लोगों को सहूलियत की जगह जख्म दे रहा है।

मंडी समिति पुलिस चौकी के पास गौरीशंकर मंदिर से आगे बढ़ते ही हाईवे की बदहाली शुरू होती है। यहां से 40 मीटर और महर्षि विद्या मंदिर की ओर बढ़ने पर 20 मीटर हाईवे की सड़क पूरी तरह उखड़ी है। बिना बारिश भी यहां गढ्डों में जलभराव रहता है। इसका कारण यहां पास में ही लगा एक इंजन है। वहीं, बारिश में यहां से निकलना बड़ी मुश्किल है। चार पहिया वाहन तो किसी तरह गुजर जाते हैं। लेकिन, दो पहिया वाहन सवार अक्सर ही गड्ढों में जलभराव की वजह से गिरकर जख्मी हो जाते हैं।

मंडी समिति में खरीदी करने जाने के लिए कई बार सोचना पड़ता है। यहां व्याप्त जलभराव से गुजरना मुश्किल हो रहा है। हमेशा ही जलभराव रहता है।

हाईवे होने के बाद भी गढ्डे नहीं भरे जा रहे हैं। गड्ढों में जलभराव होने से अंदाजा नहीं लग पाता है। रोज ही कोई न कोई गिरकर जख्मी होता है।

- नितिन शर्मा फोटो 19 बीडीएन 06

हाईवे होने के बाद भी इसे नहीं संभाला जा रहा है। हाइवे के गड्ढे राहगीरों को मुसीबत बन रहे हैं। कई बार तो बच्चे भी इसमें गिर जाते हैं।

- बुंदू खां फोटो 19 बीडीएन 07

हाईवे से पैदल गुजरना बहुत मुश्किल काम है। बारिश न होने पर भी जलभराव होता है। गुजरने वाले वाहन कीचड़ का छींटा मारकर चले जाते हैं।

- विकार अहमद वर्जन ::

हाईवे के पास हो रहे नाला निर्माण से जल भराव हो रहा है। इससे सड़क खराब होती है। अब यहां इंटरलाकिग कराने की तैयारी है।

- अमर सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.