RGA न्यूज़ राहुल मेहता चंडीगढ़
जीरकपुर सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप सूद ने लालड़ू डेराबस्सी की सफाई यूनियन में ज़रूरी चीज़े मुहय्या करने की विशेष बैठक की
चंडीगढ़:- ज़ीरकपुर, 24 अगस्त 2020(राहुल मेहता): नगर कौंसिल एंप्लाइज यूनियन एक्ट जीरकपुर के सफाई सैनिकों के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सूद वह उनकी टीम द्वारा निमंत्रण भेजे जाने पर श्री गेजा राम वाल्मीकि चेयरमैन सफाई सैनिक कर्मचारी आयोग पंजाब जी अपनी टीम के साथ मोहाली के नगर कौंसिल जीरकपुर पहुंचे उनके पहुंचे जाने पर उनका और उनकी टीम का गले में सरोपे पहनाकर यूनियन द्वारा भव्य स्वागत किया गया श्री सुद द्वारा चेयरमैन साहब को बुलाने का मुख्य विषय था हल्का डेराबस्सी वह लालडु नगर कौंसिल मैं हो रहा सफाई सैनिकों के साथ दुस व्यवहार और मुल भुत सुविधाएं ठेकेदारो वह अधिकारियों द्वारा ना देना श्री सूद ने चेयरमैन साहब के सामने गुहार लगाई की जीराकपुर नगर कौंसिल की तर्ज पर लालडु डेराबस्सी में भी सफाई सैनिकों को उनकी जरूरतों की सारी चीजें जल्द लागू की जाए मौके पर ही श्री गेजा राम जी ने लालडु डेराबस्सी रिपोर्ट तलब करने के लिए जीरकपुर के ई ओ साहब
श्री संजीव तिवाडी जी को कहां
उधर जीरकपुर ई ओ जी ने
यूनियन की लंबे समय से चल रही मांग को हरी झंडी दी कार्यालय में दर्जा चार पर काम कर रहे कर्मचारी और फिल्ड में काम कर रहे कर्मचारियों की तनख्वाह एक बराबर जल्द होने का विश्वास दिया उधर यूनियन कार्यालय अध्यक्ष रविंद्र पाल सिंह जी वह जनरल सेक्टरी सतीश भाटली जी ने ठेकेदारी प्रथा मुक्त कराने की मांग की उधर पंजाब एटक के उपाध्यक्ष श्री विनोद चुग जी यूनियन के सभी पदाधिकारियों का अपने द्वारा मनोबल बढ़ाया और श्री गेजा राम जी से ऊपर लिखे वाक्यों पर गंभीरता से फेसला लेने को कहा गेजा राम जी ने अपने द्वारा ठेकेदार व अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा सफाई सैनिकों के साथ शोषण हरगिज बर्दाश्त नहीं होगा ऐसा करते हुए कोई अधिकारी या ठेकेदार पाया जाता है तो उन पर आयोग द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा साथ ही उसका पर्चा दर्ज किया जाएगा इस मिलीभगत में अधिकारी शामिल रहे तो
अधिकारियों को भी तुरंत ड्यूटी से बर्खास्त कर दिया जाएगा इसके अलावा प्रेस सैक्ट्री राज मेहरा एजेंडा सैक्टरी रवि कुमार सलाहकार प्रदीप बिशनपुरा सलाहकार दीपू उपाध्यक्ष अनिल कुमार राकेश बलटाना जनरल सेक्टरी भारत भूषण कैसियर सफी अली विनोद कुमार अमित कुमार ।