

RGA न्यूज़ रामपुर मुरादाबाद
Major accident in Rampur रामपुर में हुए एक हादसे में बाइक सवार पिता और दो बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है। ...
रामपुर:- जिले के स्वार रोड पर तेज रफ्तार बस ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार युवक और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। पत्नी और बेटी घायल हो गए। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में घुस गई। हादसा अजीमनगर थाना क्षेत्र में करनपुर चौराहे के पास हुआ। घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्वार से सवारियां भरकर एक प्राइवेट बस रामपुर आ रही थी। करनपुर के पास सामने से आ रही बाइक जैसे ही बस के करीब से गुजरी तो बस अनियंत्रित होकर बाइक को रौंदते हुए सड़क किनारे तालाब में घुस गई। बाइक पर गंज कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर गांव के 35 वर्षीय यूनुस, उनकी पत्नी अरमाना, दो बेटे आहद, असद और बेटी जोबिया थे। पत्नी और बच्चों को लेकर युवक अपनी ससुराल स्वार जा रहा था। इससे पहले ही हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। मुरसैना चौकी पर तैनात उप निरीक्षक ओम शुक्ला टीम के साथ पहुंच गए। जानकारी मिलने पर बाइक सवार युवक के स्वजन भी आ गए। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने युवक के सात वर्षीय पुत्र आहद और पांच वर्षीय पुत्र असद को मृत घोषित कर दिया। युवक की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया। स्वजन से बरेली ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पर सीओ स्वार श्रीकांत प्रजाति भी घटनास्थल पर आ गए। उन्होंने बताया कि मृतक पक्ष की ओर से तहरीर लेकर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।