इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी ने कोविड-19 . टास्क फोर्स की उपस्थिति मै करोना मैं एक परिवार के मुखिया की हुई मृत्यु पर उस परिवार की की गई आर्थिक मदत
बरेली: हमारे क्लब की सी जी आर वंदिता शर्मा जी के नेतृत्व में आज हम लोगों ने कोरोना् से ग्रस्त परिवार जिस परिवार का मुखिया कोरोना की वजह से स्वर्गवास हो गया उसके परिवार के लिए हम इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी की तरफ से कुछ जरूरत का सामान देकर उसकी आर्थिक सहायता . साथ ही राधा अष्टमी के उपलक्ष में सभी ने अष्टमी के शुभ अवसर पर आज क्लब के मेंबरों ने खूब मस्ती की और भजन डांस भी किया एक सुंदर सी राधा बनाकर राधा रानी के साथ सब लोगों ने खूब डांस किया है हुए इस कार्यक्रम में सीजीआर वंदिता शर्मा जी, चार्टर प्रेसिडेंट अनीता गोयल जी, प्रेसिडेंट सुधा सक्सेना जी, सेक्रेटरी रचना सक्सेना जी एमएमसी नीरू सक्सेना, नंदा अग्रवाल, आईएसओ राखी वसीम, नीमा भंडारी, अंजना सक्सेना, हेमा, सुनीता, रुचि आदि क्लब के सदस्य मौजूद रहे