IPL 2020 से पहले KKR को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ लंदन क्रिकेट समाचार

IPL 2020 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी इस बार आइपीएल में नहीं खेल पाएंगे।...

लंदन, आइएएनएस। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बड़े झटके लग चुके हैं। पहले अनुभवी स्पिनर प्रवीण तांबे को आइपीएल के लिए अयोग्य पाया गया था और अब टीम के एक तेज गेंदबाज को इस सीजन में खेलते हुए नहीं देखा जाएगा। इंग्लैंड की टीम के लेफ्ट आर्म पेसर हैरी गर्नी चोट की वजह से आइपीएल समेत आने वाले कई टूर्नामेंट्स से बाहर हो गए हैं। पिछले साल उन्होंने 8 आइपीएल मैच केकेआर के लिए खेले थे।

नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी 2020 के टी20 ब्लास्ट लीग में भी नहीं खेल पाएंगे। कंधे की चोट के कारण वे आइपीएल और इस टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। आइपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले हैरी गर्नी अगले महीने एक ऑपरेशन से गुजरने वाले हैं। पिछले कुछ महीने से उनके कंधे में चोट थी, जिससे वे उबर नहीं पाए। ऐसे में उनको एक सर्जरी करानी होगी और वे इस दौरान क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो को इस बात की जानकारी दी है कि वह इस सीजन के आइपीएल के लिए केकेआर में शामिल होने के लिए यूएई की यात्रा नहीं करेंगे। यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच आइपीएल का आयोजन होना है। नॉटिंघमशायर की वेबसाइट को दिए बयान में उन्होंने कहा है, "क्रिकेट की बहाली होने के इंतजार में और इस साल सभी की कुंठाओं से गुजरने के बाद, मैं अब टी20 ब्लास्ट को भी मिस करूंगा।"

उन्होंने कहा है, "मेरे करियर के सबसे शानदार पल नॉटिंघम के साथ रहे हैं। ट्रेंट ब्रिज में मैदान पर अपने साथी खिलाड़ियों के साथ ट्रॉफी जीतने की प्रतिस्पर्धा की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। एक साल के लिए क्रिकेट से दूर जाना कठिन है। मुझे खिलाड़ियों पर टूर्नामेंट में गहराई तक जाने की उनकी क्षमता पर बहुत अधिक विश्वास है। मैं उन पर यकीन कर रहा हूं, और जब भी जरूरत हो, सलाह या सामरिक इनपुट की तो हमेशा साथ रहूंगा।"

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.