उत्तर प्रदेश में सरकार के निशाने पर सरगनाओं की संपत्ति, मिट्टी में मिलने लगा माफिया का आर्थिक साम्राज्य

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ लखनऊ उत्तर प्रदेश

अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब पाप की कमाई का भी हिसाब-किताब शुरू कर दिया है।...

लखनऊ:-अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब पाप की कमाई का भी हिसाब-किताब शुरू कर दिया है। दहशत और बाहुबल से कब्जाई गई निजी और सरकारी संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। गुरूर बनकर खड़ी अवैध इमारतों को जमींदोज कर यूपी सरकार साफ संदेश देना चाहती है कि अपराधी के साथ उसका आर्थिक साम्राज्य भी अब बचेगा नहीं। इसी क्रम में गुरुवार को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के लखनऊ स्थित अवैध भवन पर बुलडोजर चला और प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद की दो अवैध सम्पतियों को जब्त कर लिया गया।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपराध के मामले में जीरो टॉलरेंस की बात तो शुरू से कही है, लेकिन कुछ समय से कार्रवाई का अंदाज कुछ बदला है। अब अपराधी, सरगना, माफिया पर तो शिकंजा कसा ही जा रहा है, साथ ही उनकी अवैध संपत्तियों को भी जब्त, कुर्क और ध्वस्त किया जा रहा है। माफिया विधायक मुख्तार अंसारी व पूर्व सांसद अतीक अहमद की संपत्तियों को ध्वस्त, जब्त व कुर्क करने की कार्रवाई तेजी से चल रही है। मुख्तार के अवैध कब्जों को ध्वस्त करने के साथ ही गैंगस्टर व भू-माफिया अतीक की अब तक 25 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। सरकार ने मुख्तार अंसारी गिरोह के 12 अपराधियों को छह माह के लिए जिलाबदर भी किया है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इसी नीति के तहत गुरुवार को करोड़ों रुपये की 'निष्क्रांत संपत्ति' पर अवैध कब्जा करने वाले माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के लखनऊ में अवैध निर्माण जमींदोज किए गए। पहली बार मुख्तार अंसारी के परिवारों की अवैध संपत्तियों पर किसी सरकार ने शिकंजा कसा है। लखनऊ के प्राइम लोकेशन पर मुख्तार की दूसरी संपत्तियों को भी खंगाला जा रहा है।

इससे पहले वाराणसी में 11 जुलाई को माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे प्रकाश मिश्र उर्फ झुन्ना पंडित की 58 लाख से अधिक की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई थी। मुख्तार के करीबी मछली तस्कर रवींद्र निषाद उर्फ पप्पू की अब तक करीब पांच करोड़ रुपये की संपत्ति सील की जा चुकी है। जौनपुर में पूर्व सांसद उमाकांत यादव के पुत्र दिनेशकांत यादव समेत गैंगेस्टर एक्ट के 11 आरोपितों की करीब साढ़े चार करोड़ की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई चल रही है।

भू-माफिया अतीक अहमद की प्रयागराज में करीब 25 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त व कुर्क की जा चुकी है। प्रयागराज पुलिस ने खुल्दाबाद स्थित चकिया मोहल्ला में स्थित करीब ढाई करोड़ रुपये के दो मकान व थाना धूमनगंज के कालिन्दीपुरम में स्थित इतनी ही कीमत के दो मकान जब्त व कुर्क किए हैं। इसी प्रकार सिविल लाइन में एमजी मार्ग स्थित करीब 20 करोड़ रुपये का मकान भी पुलिस जब्त कर चुकी है। इसके अलावा अन्य संपत्तियों पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

मुख्तार का अवैध निर्माण जमींदोज, अतीक के दो मकान जब्त : बता दें कि माफिया के खिलाफ सरकार के चलाए जा रहे अभियान के क्रम में राज्य सरकार ने गुरुवार को लखनऊ और प्रयागराज में बड़ी कार्रवाई की। जिला प्रशासन, एलडीए और पुलिस की टीम ने मऊ सदर के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के लखनऊ में डालीबाग स्थित अवैध भवन पर बुलडोजर चलवाकर जमींदोज कर दिया। उधर, प्रयागराज में गुरुवार को पूर्व सांसद अतीक अहमद की दो अवैध सम्पतियों को पुलिस ने जब्त कर लिया। अतीक की पांच संपत्तियों को पहले ही जब्त किया जा चुका है।

क्या है निष्क्रांत संपत्ति : आजादी के बाद जो लोग देश छोड़कर चले गए उनकी संपत्तियों को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया। इन संपत्तियों को दो श्रेणियों में रखा गया। एक को शत्रु संपत्ति और दूसरी निष्क्रांत संपत्ति। मार्च 1954 से पहले गए लोगों की संपत्तियों को शत्रु और इस तारीख के बाद जाने वालों की संपत्तियों को निष्क्रांत संपत्ति माना गया। मऊ सदर सीट से विधायक मुख्तार ने जिस जमीन पर भवन खड़ा कर रखा था, वह निष्क्रांत संपत्ति थी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.