जिला कारागार बदायूं में दो बंदियों की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मौत

Praveen Upadhayay's picture

बदायूं जिले के जिला कारागार में दो बंदियों की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई।...

RGA न्यूज बरेली संवाददाता 

बरेली: बदायूं जिले के जिला कारागार में दो बंदियों की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। बुधवार दोपहर को मुलाकात के समय अचानक दोनों बंदी बेहोश हो गए। बंदियों के अचानक बेहोश होने पर जेल में हड़कंप मच गया। बंदियों को तुरंत जिला अस्पताल में भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथमा दृष्टया मौत की वजह जहरीला पदार्थ खाने से सामने आई है। बंदियों की मौत के बाद सीजेएम जेल पहुंचे। वहीं, एडीएम एफआर महेंद्र सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट संजय सिंह मामले की जानकारी लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। फिलहाल, घटना के बाद तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। आखिरकार जेल में इतनी सुरक्षा के बाद जहरीला पदार्थ अंदर कैसे पहुंच गया।

बुधवार दोपहर को बंदियों की मुलाकात का वक्त चल रहा था। तभी अचानक बंदी असलम और शाहरूख बेहोश हो गए। बंदियों के बेहोश होने की सूचना पर जेल में भगदड़ मच गई। तुरंत इसकी सूचना जेल प्रशासन के अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों के निर्देश पर दोनों बंदी असलम और शाहरूख को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाने से बंदियों की मौत होने की बात सामने आ रही है। हालांकि, सच्चाई क्या है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सीजेएम जेल पहुंचे। वहीं, एडीएम एफआर महेंद्र सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट संजय सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी की। जो भी हो, लेकिन घटना ने एक बार फिर बदायूं जेल प्रशासन को सवालों के घेरे में ला दिया है। पिछले दिनों जिला जेल की दीवार फांदकर एक बंदी फरार हो गया था। यह मामला अभी पूरी तरह ठंडा भी नहीं हो पाया था कि अब बंदियों की मौत का मामला सामने आ गया है।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.