बंगाल में समय पर विधानसभा चुनाव होने की उम्‍मीद, राज्य में परिवर्तन निश्चित : दिलीप घोष

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ पश्चिम बंगाल कोलकाता

West bengal politics प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि बंगाल में विधानसभा चुनाव समय पर होंगे। हालांकि इस बाबत कोई भी निर्णय चुनाव आयोग लेगा। ...

कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि बंगाल में विधानसभा चुनाव समय पर होंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि इस बाबत कोई भी निर्णय चुनाव आयोग लेगा, लेकिन बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, उससे लग रहा है कि बंगाल में भी समय पर ही चुनाव होंगे। 

विस चुनाव में तृणमूल की जीत के दावे पर कटाक्ष

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भाजपा पर डराने-धमकाने का आरोप लगाने व विधानसभा चुनाव में तृणमूल की जीत के दावे पर कटाक्ष करते हुए घोष ने कहा कि बंगाल में नगर निगम और नगरपालिका के चुनाव तक राज्य सरकार डर से नहीं करा रही है। फेसबुक पर एक वेबीनार के दौरान उन्होंने कहा कि यहां हर दिन विरोधी दल के कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले लादे जा रहे हैं। गणतंत्र की हत्या हो रही है। गणतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है। इसके खिलाफ बंगाल के लोगों ने मन बना लिया और 2021 में परिवर्तन निश्चित है।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत हुई : घोष

कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी के संबंध में घोष ने कहा कि उनसे उनकी कोई बात नहीं हुई, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी बातचीत हुई है। वह भाजपा में ही हैं। यह पूछे जाने पर क्या उनसे उनकी मुलाकात की संभावना है, घोष ने कहा कि वह पिछले कई दिनों से होम क्वारंटाइन में थे। मुलाकात हो ही सकती है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी शोभन चटर्जी व तथागत राय के अनुभव का इस्तेमाल करेगी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.