RGA न्यूज़ टनकपुर चंपावत
टनकपुर के पूर्णागिरि क्षेत्र में इंटरनेट सुविधा न होने से नाराज पूर्णागिरि धाम के पुजारियों व क्षेत्र के लोगों ने तहसील में प्रदर्शन किया।...
टनकपुर : पूर्णागिरि क्षेत्र में इंटरनेट सुविधा न होने से नाराज पूर्णागिरि धाम के पुजारियों व क्षेत्र के लोगों ने तहसील में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार खुशबू पांडेय के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजकर शीघ्र इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग की।
शनिवार मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष किशन तिवारी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्णागिरि क्षेत्र में नेट कनेक्टिविटी न होने के चलते क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है। उनका कहना था कि क्षेत्र में लगा बीएसएनएल टावर शो-पीस बना है। दो वर्ष पूर्व जियो कंपनी ने टावर लगाने की प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन वह भी अधर में लटकी हुई है
ज्ञापन में कहा गया है कि इस संबंध में प्रशासन से कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने शीघ्र समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में मोहन चंद्र पाडेय, अमित पाडेय, मुकेश पाडेय, शकर तिवारी, लालमणि पाडेय, जगदीश पंत, इंद्रदेव पाडेय, नारायण दत्त, नीलाधर तिवारी, आदि शामिल थे।