RGA न्यूज़ चंपावत लोहाघाट
लोहाघाट की ग्राम सभा पाटन पाटनी में गौरा महेश की प्रतिमा विसर्जन के साथ लोक पर्व का समापन हो गया है।...
लोहाघाट : ग्राम सभा पाटन पाटनी में गौरा महेश की प्रतिमा विसर्जन के साथ लोक पर्व सातू आठूं का समापन हो गया। गांव के समीप पाल देवी मंदिर में गांव की महिलाओं ने विभिन्न पारंपरिक लोक गीत गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया।
इस मौके पर महिलाओं ने कोरोना बीमारी के खात्मे की आशीर्वाद मांगा और प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव का समापन किया। माया पाटनी, लक्ष्मी देवी, पुष्पा कुलेठा, हेमा पाटनी, पूनम पाटनी, कनिका, चंपा पाटनी, चनी देवी, ममता पाटनी, विमला पाटनी, कविता पाटनी, प्रभा पाटनी, हेमा तिवारी, मंजू, पुष्पा आदि ने- गौरा देवी तू जाली सौरास, घर बिना तू रौली कसिकै..आदि गौरा गीतों का गायन किया। इधर सुई खैसकांडे के मां भगवती मंदिर में एकत्रित हुई महिलाओं ने गौरा महेश पर आधारित मंगल गीतों का गायन किया। यहां सोमवार को महोत्सव का समापन होगा।