RGA न्यूज़ पंजाब बहादुरगढ़
सेक्टर सात की हाउसिग बोर्ड कॉलोनी में इन दिनों सीवर की समस्या बनी हुई है। यह समस्या काफी दिनों से बनी हुई है मगर अधिकारियों की ओर से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।...
बहादुरगढ़ : सेक्टर सात की हाउसिग बोर्ड कॉलोनी में इन दिनों सीवर की समस्या बनी हुई है। यह समस्या काफी दिनों से बनी हुई है, मगर अधिकारियों की ओर से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों की ओर से समस्या का स्थाई समाधान करने की बजाय सिर्फ सीवर सफाई के नाम पर औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इस कारण सीवर की समस्या ने अब पूरी कालोनी में विकराल रूप ले लिया है। लोगों ने पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा को समस्या से अवगत कराया। उन्होंने मौके से ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता को फोन पर समस्या की जानकारी दी। ऐसे में तुरंत एक ट्रैक्टर लगाकर सीवर सफाई का काम शुरू किया गया है।
हाउसिग बोर्ड कालोनी निवासी नीलम, संताना सिंह, भरत सिंह, निर्मला देवी, शकुंतला देवी, महावीरी, सविता दलाल, संतोष, मिथलेश, राजेश, सतनारायण, विनीता, सविता, पताशो आदि ने बताया कि उनकी कालोनी में सीवर लाइन कई दिनों से जाम है। सीवर के मैनहोल क्या लोगों के घरों के शौचालय में भी गंदा पानी बैक मार रहा है। लोग सीवर के गंदे पानी की बदबू के बीच रहने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं उन्हें शौच के लिए मजबूरी वश बाहर जाना पड़ता है। पुरुष तो दिन के उजाले में भी आसपास शौच करने चले जाते हैं लेकिन महिलाओं को अंधेरे में ही बाहर निकालना पड़ता है। कालोनी वासियों ने सीवर समस्या का समाधान करने की मांग की है। करवाया जा रहा है समस्या का समाधान : छिकारा
वार्ड 28 के पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा ने बताया कि हाउसिग बोर्ड कॉलोनी में कई दिनों से सीवर की समस्या है। लोगों की शिकायत पर मैंने एचएसवीपी के कार्यकारी अधिकारी को मौके से ही फोन कर दिया था। समस्या का समाधान कराया जा रहा है। जल्द ही करवा देता हूं सफाई : दहिया
इस बारे में एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता संदीप दहिया ने बताया कि हाउसिग बोर्ड कालोनी में सीवर जाम की समस्या का जल्द ही समाधान करवा दिया जाएगा। वे सीवर लाइनों की सफाई करवाने का प्रबंध करेंगे।