RGA न्यूज़ हरिद्वार रुड़की
क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बुधवार को गणेश चौक के समीप गट्स एंड ग्लोरी नाम से एक क्रिकेट अकादमी खोली गई है।...
रुड़की: क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बुधवार को गणेश चौक के समीप गट्स एंड ग्लोरी नाम से एक क्रिकेट अकादमी खोली गई है। उद्घाटन समारोह में मुख्य भाजपा नेता मयंक गुप्ता ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को निखारना एक बड़ी जिम्मेदारी है। बेहतर खेल से अच्छे कैरियर का निर्माण किया जा सकता है। साथ ही खेलों के जरिये देश का नाम भी रोशन होता है। इस मौके पर बीसीसीआइ उत्तराखंड के सचिव इंद्र कुमार बड़थ्वाल ने भी अनुभव साझा किए। इस दौरान अकादमी संयोजक संजीव कुमार, मनोज कुमार, वीके राठी, पूर्व पार्षद प्रद्युमन पोसवाल, मदनपाल, पार्षद हेमा बिष्ट, प्रतिभा चौहान, आनंद राज एवं अजय कुमार मौजूद रहे।