Sep
04
2020
By Praveen Upadhayay
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह
मीरगंज: बहरौली के ग्रामीणों ने कोरोना वायरस संक्रमित महामारी एवं अन्य बीमारियों से बचने के लिए ग्रामीणों के हमेशा स्वस्थ रहने की कामना करते हुए वैदिक रीति से महायज्ञ किया गया यह सभी कार्य सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूरे किए गए। महायज्ञ हरीनिवास पंडित जी व देवकीनंदन द्वारा कराया। महायज्ञ के यजमान निर्मल सेठ व उनकी पत्नी बनी हवन में ग्रामीणों ने आहुतियां दी इस मौके पर तोताराम मौर्य मंगल सेन टेलर मोहनलाल पप्पू गंगवार पप्पू मौर्य व उनकी पत्नी व हेतराम कश्यप मंगलसेन मौर्य महिपाल व अन्य। ग्रामीणों लोग रहे,
News Category:
Place: