![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_09_2020-customs_seized_at_lucknow_airport_20715992.jpg)
RGA:- न्यूज़
लखनऊ जांच में पकड़ी गई विदेशी सिगरेट व परफ्यूम भी। जींस की बेल्ट में छिपाकर ला रहे थे लाखों का सोना।...
लखनऊ:-राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर रविवार को कस्टम की टीम ने 71.04 लाख रुपए का सोना, विदेशी सिगरेट और परफ्यूम जांच के दौरान यात्री से बरामद किया। सोने को जींस की बेल्ट में पेस्ट के रूप में, सिगरेट और परफ्यूम सूटकेस में छिपाकर लाया गया था।
कोरोना संक्रमण के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी हुई है। इसके बाद भी विदेशों में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन के अंतर्गत विमानों का संचालन हो रहा है। तस्करी करने वालों ने इस मिशन के तहत चलने वाले विमानों का प्रयोग गलत कामों के लिए शुरू कर दिया है। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर कस्टम टीम की मुस्तैदी से रविवार को तस्करों को पकड़ा गया। कस्टम की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ल के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को दुबई से आने वाली फ्लाइट एफजेड 8325 और शारजाह से लखनऊ पहुंची एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आई एक्स 1114 से यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में तस्करों के पास से तस्करी का सोना, विदेशी सिगरेट और परफ्यूम मिली। कस्टम के मुताबिक पकड़े गए सामान की कीमत 71.04 लाख रुपए है
इसे सूटकेस में लाया जा रहा था, जबकि 2,12,000 रुपए का विदेशी परफ्यूम और 15,28,021 रुपए का सोना है। सोने को तस्कर जींस की बेल्ट में पेस्ट के रूप में छुपा कर लाया था। कस्टम के अफसरों की तस्करों से पूछताछ जारी है। जांच टीम में अमित बोस, अनूप वर्मा, अयातुल्लाह खान शामिल है।