![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200907-WA0060.jpg)
RGA न्यूज़ बरेली धौरा टांडा ब्यूरो चीफ
धौंरा टांडा- शारदा प्रसाद उर्फ नन्हेलाल निवासी धौंरा टांडा की सब्जी की दुकान भमसेन मंदिर के मैदान में कई वर्षों से लगती है और इसी दुकान से वो अपना और अपने परिवार का गुज़ारा करता है। रविवार की शाम को नन्हेलाल किसी व्यक्ति से अपनी व्यक्तिगत बातचीत कर रहे थे तभी वीरेंद्र उर्फ पंडित पुत्र श्री अयोध्या प्रसाद निवासी धौंरा टांडा वहाँ आकर नन्हेलाल से गाली गलौज करने लगा और मारा भी, लोगो ने समझा बुझाकर घर भेज दिया लेकिन वीरेंद्र उर्फ पंडित शारदा प्रसाद उर्फ नन्हेलाल को बाद में देख लेने की धमकी देकर चला गया।
जब नन्हेलाल खाना खाने घर आये तब वीरेंद्र उर्फ पंडित दबंगई दिखाते हुए दुकान पर आकर दुकान के तिरपाल पल्ली व बल्ली उखाड़ दिया और गल्ले में रखे लगभग 3000 रुपये लेकर और सब्जी फैलाकर चला गया। जबतक नन्हेलाल दुकान पर पहुचा तब तक वो दुकान में तोड़फोड़ करके और पैसे लेकर भाग गया।
नन्हेलाल ने स्थानिय पुलिस चौकी में रविवार की रात को ही तहरीर दे दी लेकिन सोमवार की शाम तक दबंग को पुलिस न पकड़ सकी। एक बार नन्हेलाल के पुत्र ने फोन पर पुलिस कर्मी को इत्तिला भी किया तब भी पुलिस वीरेंद्र उर्फ पंडित को पकड़ने बताये गए स्थान पर नही पहुची और स्थानीय लोग शारदा प्रसाद उर्फ नन्हेलाल पर फैसला करने का दबाब बना रहे हैं। नन्हेलाल को जानमाल की हानि होने का खतरा बना हुआ है।
प्रसाशन अभी भी सुस्त है।