IPL 2020:विराट कोहली ने कहा, इस बार के IPL में बहुत सुकून महसूस हो रहा है, बताई वजह

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ दुबई

Royal Challengers Bangalore में कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे चैंपियन खिलाडि़यों की मौजूदगी के बावजूद आरसीबी पिछले तीन सत्र में प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी। ...

दुबई, पीटीआई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर कामयाबी हासिल करने वाले विराट कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक अपनी पहली खिताबी जीत का इंतजार है। कोहली को बतौर कप्तान टूर्नामेंट में अब तक निराशा ही हाथ लगी है। उनसे साथी रोहित शर्मा के नाम बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है। कोहली ने कहा है वह इस बार काफी उम्मीदें रखते हैं और टीम को लेकर पहले से कहीं ज्यादा अच्छा महसूस कर रहे हैं।

अब तक आइपीएल के तमाम सत्रों में मिली नाकामियों से खुद को अलग करके विराट कोहली और उनकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम इस बार लीग में अपेक्षाओं के दबाव के बिना उतरेगी। कोहली का कहना है कि इस तरह की शांति उन्होंने 2016 में महसूस की थी। टीम में कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे चैंपियन खिलाडि़यों की मौजूदगी के बावजूद आरसीबी पिछले तीन सत्र में प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी। पिछली बार आरसीबी की टीम 2016 में फाइनल में पहुंची थी, तब टूर्नामेंट में कोहली ने चार शतक लगाए थे।

सुरेश रैना और हरभजन के IPL से हटने के बाद CSK ने कहा,महेंद्र सिंह धौनी सब संभाल लेंगे

भारतीय कप्तान ने आरसीबी के यूट्यूब शो बोल्ड डायरीज में कहा, 2016 आइपीएल का हिस्सा होना सुखद था। उसके बाद से यह सबसे संतुलित टीम है। कोहली ने कहा कि वह और डिविलियर्स दोनों महसूस कर रहे हैं कि इस सत्र में कामयाबी मिल सकती है।

 

उन्होंने कहा, मैंने सत्र से पहले इस तरह की शांति कभी महसूस नहीं की। एबी भी यही महसूस कर रहे हैं और वह काफी आराम के साथ पूरी तरह फिट होकर आए हैं। मुझे लगता है कि जहां तक आइपीएल के माहौल का सवाल है तो मैं बेहतर और अधिक संतुलित महसूस कर रहा हूं।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.