![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_09_2020-coronavirus_impact_20726466_163217681.jpg)
RGA न्यूज आगरा
AGRA CoronaVirus News Update एएसपी एवं इंस्पेक्टर हरिपर्वत भी पाए गए संक्रमित। पुलिसकर्मी हुए क्वारंटाइन। ...
आगरा:- अब एएसपी सौरभ दीक्षित और इंस्पेक्टर हरीपर्वत अजय कौशल कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। दोनों होम आइसोलेशन में हैं। कई दिनों से एएसपी और इंस्पेक्टर को बुखार आ रहा था। पिछले दिनों कमला नगर में व्यापारी की हत्या और लूटपाट के मामले के पर्दाफाश को साथ लगे पुलिसकर्मी क्वारंटाइन हो गए हैं। वहीं डाकघर के रीजनल ऑफिस में 5 कर्मचारी और हेड ऑफिस में चार कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। 2 दिन के लिए प्रधान डाकघर को बंद कर दिया गया है।
सरकार ने सब खोल दिया है। बाजारों से रविवार की बंदी हटाने के बाद अगले चरण में स्कूल-कॉलेजों में स्टाफ बुलाने की तैयारी है। इधर कोरोना वायरस का हाल ये है, ये दिन पर दिन बेकाबू होता जा रहा है। वैक्सीन का परीक्षण हो नहीं पाया है और अनलॉक होने के साथ केसों में तेज उछाल है। ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण की ताजा स्थिति यह है कि अब यहां अस्पतालों में बैड कम पड़ने लगे हैं। सितंबर में लगातार संक्रमितों की संख्या वृद्धि हुई है, मंगलवार को आए नए मामले अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड बना गए हैं। दिनभर में 89 केस आए थे, इससे पहले यहां का एक दिन का रिकॉर्ड 88 था। इसी के साथ आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3548 पर पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को 83 केस रिपोर्ट हुए थे। आगरा में इस वायरस की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 110 पर पहुंच गई है। एक्टिव केस बढ़कर 696 हो चुके हैं, यही चिंतनीय है। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,742 हो चुकी है। अब तक 1,37,059 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर घटकर 77.28 फीसद पर आ गई है। अब एकमात्र विकल्प यही है कि आप खुद और अपने परिवार को बचाकर रखें।
डॉक्टर, होटलकर्मी सहित कोरोना के सर्वाधिक 89 केस
डॉक्टर, होटलकर्मी सहित मंगलवार को कोरोना के 89 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3548 पहुंच गई है। मोती कटरा निवासी निजी चिकित्सक, नेहरू नगर स्थित होटल के 30 साल के कर्मचारी, 80 साल के एत्मादपुर निवासी बुजुर्ग मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। श्याम जी विहार दयालबाग के 49 और 45 साल के दंपती, केके नगर सिकंदरा के 29 और 27 साल के दंपती, गोकुलपुरा के 40 और 29 साल के मरीज, 40 साल के रघुनाथ नगर, निमोनिया की समस्या होने पर भर्ती हुए 27 साल के नगला कली, 29 साल के सोहल्ला, 38 साल के फ्रेंडृस एन्क्लेव दयालबाग, 29 साल के धनौली और 51 साल के गांधी नगर में कोरोना की पुष्टि हुई है। सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती 78 साल के संजय प्लेस निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित 3548 मरीज ठीक हो चुके हैं, 696 मरीज भर्ती हैं।
कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या
एल-1 श्रेणी के बेड:- 3125
एल-2/3 श्रेणी के बेड:- 360
(निजी और सरकारी मिलाकर)
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 सितंबर, 69 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2970, 107 की मौत, 2409 लोग हुए ठीक।
02 सितंबर, 71 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3041, 107 की मौत, 2444 लोग हुए ठीक।
03 सितंबर, 75 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3116, 108 की मौत, 2494 लोग हुए ठीक।
04 सितंबर, 88 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 3204, 108 की मौत, 2531 लोग हुए ठीक।
05 सितंबर, 87 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 3291, 109 की मौत, 2584 लोग हुए ठीक।
06 सितंबर, 85 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 3376, 109 की मौत, 2652 लोग हुए ठीक।
07 सितंबर, 83 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 3459, 110 की मौत, 2699 लोग हुए ठीक।
08 सितंबर, 89 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 3548, 110 की मौत, 2742 लोग हुए ठीक।