कोरोना संक्रमण के साथ बढ़ रही व्यापारियों की चिंता, भीड़ भरे बाजार में नियमों की अनदेखी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ देहरादून

Coronavirus की बढ़ती रफ्तार के बीच व्यापार को जारी रखना दून के दुकानदारों को भारी पड़ने लगा है। बाजारों में शारीरिक दूरी के नियमों का जमकर उल्लंघन हो रहा है। ...

देहरादून:- कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच व्यापार को जारी रखना दून के दुकानदारों को भारी पड़ने लगा है। संक्रमण के शुरुआती महीनों में व्यापारिक संगठनों से प्रशासन से बाजार और अधिक समय के लिए बंद नहीं करने की मांग की, जिसके बाद जुलाई से सभी तरह के प्रतिष्ठानों को खोल दिया गया। केवल सप्ताह में एक दिन ही साप्ताहिक अवकाश तय किया गया। बाजार खुलने के बाद अगस्त माह में कोरोना संक्रमण ने दून और प्रदेश में रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी। सितंबर के पहले हफ्ते में कोरोना संक्रमण और अधिक तेजी से फैल रहा है। इससे आमजन के साथ-साथ व्यापारी भी आशंकित हैं। व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के परिजन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन दुकानदार बाजार को बंद रखना कोरोना संक्रमण को पूरी तरह रोकने का उपाय नहीं मान रहे हैं।

ग्राहकों से दुकानदारों को ज्यादा खतरा

शहर के प्रमुख बाजार एक दिन बंद रहने के बाद अगले दिन जैसे ही खुलते हैं, तो लोग शरीरिक दूरी के नियम को भूलकर सामान खरीदने बाजार में जुट जाते हैं। सरकार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित तो दिखाई दे रही है, लेकिन अब बाजार बंद करने की स्थिति में नजर नहीं आ रही। रोज देखने में आ रहा है कि आमजन कोरोना से बेखौफ बाजार में भीड़ लगा रहे हैं। पुलिस व्यापारियों के साथ कई बार बैठक कर चुकी है, जिसमें चिह्नित बाजारों में दिन के समय चौपहिया वाहनों की आवाजाही पर सुबह से शाम तक प्रतिबंध भी लगाया गया है। साथ ही शरीरिक दूरी के नियम का पालन करने को कहा गया है, लेकिन फिर भी इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है। कोरोना के बढ़ते खतरे से  व्यापारी बेहद चिंतित हैं।

इन बाजार में रहती है भीड़

आढ़त बाजार, पीपल मंडी, हनुमान चौक, मोती बाजार, धामावाला, बाबूगंज, राजा रोड, दर्शनी गेट, तहसील चौक, रामलीला बाजार, झंडा बाजार, इंदिरा मार्केट, श्रीगुरु राम राय मार्केट, रायपुर रोड की दुकानों के बाहर बहुत भीड़ रहती है।

जानिए क्या है कहना 

दून उद्योग व्यापार मंडल के महासचिव सुनील मैसोन ने बताया कि पुलिस-प्रशासन के साथ व्यापारियों की बैठक में जिन बाजारों में चौपहिया वाहनों की आवाजाही पूरे दिन प्रतिबंधित थी उसका व्यापारियों ने पालन किया। बाजारों में आमजन से शरीरिक दूरी के नियम का पालन दुकानदार नहीं करवा सकते हैं। व्यापारी अपनी दुकान में ग्राहकों के साथ इसका कड़ाई से पालन कर रहे हैं। बाजार की भीड़ ट्रैफिक पुलिस को दिखनी होगी।

दून उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल का कहना है कि बाजार में ग्राहकों की भीड़ को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। अब तो अनलॉक-4 है। अगर कोरोना संक्रमण को रोकना है तो आमजन को सतर्कता बरतने की जरूरत है। शरीरिक दूरी नियम, सैनिटाइजर का उपयोग और अधिक से अधिक समय मास्क का प्रयोग जरूरी है। आमजन को कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा। 

दून वैली महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन का कहना है कि बाजारों में ही नहीं शिक्षण संस्थान, बैंक, सरकारी अस्पताल, सचिवालय, डीएम कार्यालय, नगर निगम, स्वास्थ्य निदेशालय समेत अन्य जगहों पर भी कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए संक्रमण को रोकने के लिए सभी को सुरक्षा उपायों को अपनाना होगा। वहीं, दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया कहते हैं कि व्यापारिक प्रतिष्ठान पहले ही भारी घाटे में हैं। मार्च से जून तक लॉकडाउन के चलते दुकाने बंद रही। सभी व्यापारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। दुकानों में मास्क, सैनिटाइजर और शरीरिक दूरी नियम का भी पालन किया जा रहा है। बिना काम घर से बाहर निकलना जरूरी नहीं है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.