![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_09_2020-cm_cm_20742998.jpg)
RGA न्यूज़ लखनऊ
Sudeeksha Bhatiबुलंदशहर में सड़क हादसे में मारी गई छात्रा सुदीक्षा भाटी के माता-पिता आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले।...
लखनऊ:- गौतमबुद्धनगर के गांव डेरी स्कनर की बेहद ही प्रतिभाशली छात्रा स्वर्गीया सुदीक्षा भाटी के परिवारीजन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर भेंट की। सुदीक्षा भाटी स्कॉलर छात्रा थी और करीब चार करोड़ रुपया की स्कॉलरशिप मिलने पर वह अमेरिका के बॉबसन कालेेज में पढ़ रही थी।
बुलंदशहर में सड़क हादसे में मारी गई छात्रा सुदीक्षा भाटी के माता-पिता आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। उनके साथ दादरी के विधायक तेजपाल नागर और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर भी थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवार के लोगों दे बातचीत में सुदीक्षा भाटी के साथ ही परिवार के कामकाज के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सुदीक्षा के माता-पिता को हर संभव मदद का भरोसा दिया और उन्हेंं सांत्वना देते हुए सुदीक्षा के निधन को देश और समाज की अपूरणीय क्षति बताया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह देश की बेटी थी समाज की बेटी थी। बिटिया के जाने का दुख सबको है पर हिम्मत से काम लें। हम सब साथ हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि सुदीक्षा के नाम पर प्रेरणा स्थल और लाइब्रेरी बनाई जाएगी ताकि क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ने और पढ़ने की प्रेरणा मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को परिवार की आर्थिक मदद के भी निर्देश दिए। सुदीक्षा के परिवार को 15 लाख रुपए सरकार की ओर से और पांच लाख सांसद सुरेंद्र नागर की ओर से दिए जाएंगे।
माता-पिता ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बताया कि बेटी सुदीक्षा बेहद मेधावी थी और अभावों के बीच भी पढऩे के प्रति लगनशील थी। एक ही कमरे में पूरा परिवार रहता था फिर भी पढ़ाई करती रहती थी। सुदीक्षा की मां और पिता ने मुलाकात के बाद कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को सुना और सुदीक्षा के नाम पर जो कुछ करने के लिए सहमति जताई यह हमारे लिए संतोष का विषय है।