![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200914-WA0011.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह
जिला बरेली मीरगंज तहसील क्षेत्र ग्राम कुल्छा खुर्द की महिला तेज बति ने मीरगंज थाना एस ओ पर रिपोर्ट दर्ज न करने का लगाया गंभीर आरोप महिला ( तेज बति ) का आरोप है थाना मीरगंज एस ओ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यबाही नहीं कर रहे है बल्कि उल्टा मुझपर ही दबाब बना कर फैसला करना चाहते है ।
जानिए क्या है पूरा मामला
दिनांक 5-09-2020 को लगभग दोपहर 3 बजे छोटे लाला पुत्र गंगाराम निबासी ग्राम कुल्छा खुर्द थाना मीरगंज जिला बरेली के डॉक्टर बिपिन पुत्र नाथू लाल नि0 ग्राम कुल्छा खुर्द थाना मीरगंज के पास गए डॉ0 विपिन ने दो गोलीया दो खुराख की दी थी आधे घंटे बाद एक खुराख दे दे दबाई देते ही मेरी पति ( छोटे लाल ) की तबियत बिगड़ती चली गयी तेजबत्ती अपने पति ( छोटे लाल ) को रेबिल अस्पताल जी टी रोड मीरगंज ले कर गयी जा डॉ ने छोटे लाल को मृत घोसित कर दिया तेजबत्ती की साथ उनके जेठ केसरी लाल ब गाब की अन्य लोग भी साथ थे तेज बति रोटी हुए डॉ विपिन की यहाँ पहुंची तो पता चला डॉ विपिन अपने पुरे परिवार की साथ बहा से भाग चुके थे तेजबत्ती के कहना है डॉ विपिन एक झोला चाप डॉक्टर है तेज बति की चार छोटे बच्चे है जिनके नाम 1 सुमन आयु लगभग 18 बर्ष 2 सूरज आयु लगभग 10 बर्ष 3 ख़ुशी आयु लगभग 5 बर्ष 4 अर्जुन आयु लगभग 3 बर्ष