RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- आज इनरव्हील क्लब .बरेली मरकरी और महिला मोर्चा की तरफ से लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप उसमें हम इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने रक्तदान. मैं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया क्लब की प्रेसिडेंट सुधा सक्सेना है ने बताया कि वह आज 9 वी रक्तदान देने के लिए पहुंचे पर रक्त कम होने की वजह से नहीं दे पाई सुधा सक्सेना हर छह महीने बाद ब्लड डोनेट करती है . सेक्रेटरी रचना सक्सेना ने बताया कि हम जल्दी ही आई एम ए में में ब्लड डोनेशन कैंप लगाने जा रहे हैं क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट अनीता गोयल प्रेसिडेंट सुधा सक्सेना सेक्रेटरी रचना सक्सेना महामंत्री महिला मोर्चा नंदा अग्रवाल नीरू सक्सेना अंजना सक्सेना पूनम अग्रवाल राखी भसीन क्लब के 4 लोगों ने ब्लड डोनेट किया आज हमारे क्लब मेंबर मीडिया प्रभारी अंजना सक्सेना के बेटे ने अपनी जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रद्युमन कुमार ने पहली बार ब्लड डोनेट किया उसका हौसला और भी बढ़ गया उसने कहा मैं अब अपने जन्मदिन को ब्लड देखकर हर साल बनाऊंगा