Mar
11
2018
By Ritesh upadhyay

एसएसपी चंद्रप्रकाश ने खाली चल रही सदर कोतवाली का चार्ज ओमकार ¨सह को दिया है। बीते दिनों कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अजय यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया था। तब से वहां पर किसी प्रभारी की तैनाती नहीं की गई थी। शनिवार को एसएसपी ने लाइन में चल रहे ओमकार ¨सह को चार्ज दिया। उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले ओमकार ¨सह वजीरगंज एसओ थे तब अपराध नियंत्रण न होने पर उनको वहां से लाइन हाजिर किया गया था।
News Category:
Place: