Jun
02
2018
By Raj Bahadur

गुरूग्राम - सेकटर-76 के पास निर्माणाधीन सीवर लाइन में अचानक मिट्टी में धंसने से तीन श्रमिक दब गए। आधे घंटे की प्रयास के बाद तीनों श्रमिकों को मिट्टी से निकाला गया। गंभीर अवस्था में तीनों को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां देररात तीनों ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी देररात तक अनजान रहे। मृतकों की पहचान साजिद (22), आरिफ (21) और नौशाद (22) के रूप में हुई है। तीनों गाजियाबाद के निवासी है।
News Category:
Place: