प्रधानमंत्री के 70 में वर्षगांठ के उपलक्ष में इनरव्हील क्लब ने किया वृक्षारोपण

Praveen Upadhayay's picture

यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की 70 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह दिवस के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी महानगर बरेली बांके बिहारी मंडल में महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोरा जी व महानगर अध्यक्षा इंदु सेठी जी के नेतृत्व में शिवपुरी पार्क जनकपुरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम सभासद पार्षद आरेंद्र अरोरा कुक्की जी बड़े भाई परम आदरणीय गुलशन अरोरा जी के निर्देशन में हुआ, महानगर मंत्री बहन शीतल गुलाटी, महानगर महामंत्री प्रतिभा जौहरी, मंत्री रचना सक्सेना, मीडिया प्रभारी सुधा सक्सेना,नीरू सक्सेना मंडल अध्यक्ष विक्रम शर्मा,सीमा अरोरा रजनीश सक्सेना जी,मनोज सक्सेना जी सभी ने जामुन, अंजीर, अमरूद,आम व फूलों के पौधे लगाकर हरियाली बनाये रखने का संकल्प लेकर पूर्ण सहभागिता निभाई।
पौधे लगाकर देश के जनमानस तक यह संदेश दिया कि जो आज करोगे वहीं कल भरोगे यह पौधे ही कल वृक्ष बनकर हमें फल फूल,छाया,ऑक्सीजन देते रहेंगे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.