![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
चम्पावत : पेयजल की समस्या इस समय क्षेत्र के सभी वार्डो में बढ़ती जा रही है। जल संस्थान द्वारा टैंकर...
RGA न्यूज ब्यूरो चंपावत तुलसी शर्मा
चम्पावत : पेयजल की समस्या इस समय क्षेत्र के सभी वार्डो में बढ़ती जा रही है। जल संस्थान द्वारा टैंकरों व पिकप से सभी वार्डो में पानी बांटा जा रहा है लेकिन लेकिन फिर भी लोगों को आवश्यकता के अनुसार पानी नहीं मिल पा रहा है। पानी का टैंकर आते ही पानी भरने के लिए लोगों की भीड़ लग जा रही है। सभी वार्डो में एक दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है। पानी के इंतजार में सुबह से ही लोग पानी भरने के लिए अपने खाली बर्तन लेकर पानी के टैंकर का इंतजार कर रहे हैं। लोगों का कहना है पानी की कमी के कारण उनके रोजमर्रा के काम-काज में देरी हो ह रही है। क्योंकि पानी एक दिन छोड़ कर मिल रहा है तो लोगों ने एक दिन छोड़कर नहाना शुरु कर दिया है। पानी के टैंकर रात्रि आठ बजे तक भी नगर के वार्डो में पानी बांट रहे हैं। जल संस्थान के टैंकर व पिकप सिंचाई विभाग के पंप से पानी भर कर नगर के वार्डो में बांट रहे हैं। लेकिन कई बार बिजली न होने के कारण उन्हें पानी भरने के लिए इंतजार करना पड़ता है। जिस कारण कई वार्डो में पानी समय से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और कैंटर व पिकप चालकों को रात्रि आठ बजे तक भी पानी बांटना पड़ रहा है।