RGA न्यूज़ हापुड़ ब्यूरो चीफ प्रमोद शर्मा
किसान विरोधी हैं सरकार के बिल - गजराज सिंह
किसान संगठनों के साथ धरने पर बैठे कांग्रेसी
हापुड़:- आज दिनांक 25 सितंबर 2020 दिन शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए किसान बिलों के विरोध में किसान संगठनों ने ततार पुर हाईवे पर धरना दिया। इस धरने में कांग्रेस जन भी शामिल हुए। पूर्व विधायक और कांग्रेस की आउटरीच कमेटी के सदस्य गजराज सिंह ने इस मौके पर धरने में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार तानाशाह हो चली है और किसानों को कुचलने का काम कर रही है। चंद उद्योगपतियों की गोद में बैठी सरकार ने किसान विरोधी बिल संसद में अलोकतांत्रिक तरीके से पास कराकर साबित कर दिया कि ये सरकार मनचाहे फैसले लेगी, भले ही उनसे किसानों के हितों को नुकसान पहुंचता हो। गजराज सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार सिर्फ और सिर्फ चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए मनमाने फैसले ले रही है। जिन किसानों ने मोदी को दोबारा सत्ता में लाने में अहम भूमिका निभाई थी ये सरकार अब उन्हीं किसानों का शोषण कर रही है। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी और शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार तालिबानी तरीके से फैसले ले रही है और संसद में पारित हुए किसान बिल किसानों के हितों के लिए नहीं अंबानी और अडानी के हितों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। एससी एसटी जिलाध्यक्ष नरेश भाटी ने कहा कि देश के लोगों को अब समझ जाना चाहिए कि ये सरकार किसी कि सही नहीं है जिसने मोदी सरकार को वोट दिया उसी जनता की पीठ में ये छुरा घोप रही है। सेवादल के प्रदेश सचिव अंकित शर्मा ने कहा कि जब ये सरकार नोटबंदी लाई तब किसान चुप रहा, जब जीएसटी आया तब भी किसान चुप रहा, जब बेरोजगारी बढ़ी तब भी किसान चुप रहा और जब आज किसान बिल संसद में पास हुए तब किसानों कि नींद खुली है, किसानों को समझना होगा कि इस सरकार ने उनके साथ सिर्फ और सिर्फ धोखा किया है। शहर सेवादल मुख्य संगठक निखिल वत्स ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों के हित में फैसले लिए, 78 हजार करोड़ का किसानों का लोन माफ किया और भूमि अधिग्रहण बिल के जरिए किसानों को उनकी ज़मीन का 4 गुना मुआवजा दिलवाया। जिला उपाध्यक्ष शहजादा चौधरी ने कहा कि इस सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है और आने वाले उपचुनावों में इसका असर साफ दिखेगा।
इस मौके पर प्रदेश सचिव डॉ शोएब, शहर कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष एजाज अहमद, शहर उपाध्यक्ष अमित सैनी, शहर उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कश्यप, जिला एससी एसटी उपाध्यक्ष दयाशंकर सागर, विनोद जाटव, पूर्व एससी एसटी जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह एडवोकेट, युवा नेता एकलव्य सिंह सहारा, सैयद फ़ैज़, जिला उपाध्यक्ष राधिका कैम, अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष आतिफ, सभासद इरफान, अमित कश्यप, जिला सचिव आकाश त्यागी, अमित अग्रवाल आदि लोग रहे।