RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह की रिपोर्ट
जिला बरेली कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के नगर पंचायत के मोहल्ला भिटौरा में आबादी में दर्ज गाटा संख्या 82 पर बनने वाले कूड़ा निस्तारण केंद्र का मोहल्ले वासियों ने पुरजोर विरोध किया तो नगर पंचायत ने अपने कदम वापस खींच लिए और तय हुआ कि एमआरएफ सेंटर आबादी से 500 मीटर दूर भिटौरा-ख़िरका मार्ग पर बनेगा। इसके लिए मोहल्ले के ही निवासी जगबीर सिंह व बलबीर सिंह ने अपनी भूमि का एमआरएफ सेंटर के लिए प्रस्तावित गाटा संख्या-82 की भूमि से विनिमय की सहमति प्रदान कर दी है। मुहल्ले वासियों के विरोध को देखते हुए और साथ ही जगबीर सिंह व बलवीर सिंह के उक्त भूमि से अपनी भूमि के विनिमय को तैयार हो जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्ण पाल मौर्य ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को पत्र लिखकर भूमि के विनिमय की अनुमति मांगी है। विदित हो कि नगर पंचायत बोर्ड ने मुहल्ला भिटौरा में आबादी से सटी हुई नगर पंचायत की भूमि पर 35 लाख रुपये की निर्माण लागत से बनने वाला एमआरएफ सेंटर पास किया था और उस समय नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार ने जगह की नाप-जोख करवाते समय मोहल्ले वालों को आश्वासन दिया था कि यहां पर नगर पंचायत की बिल्डिंग बनेगी किंतु एमआरएफ सेंटर की जानकारी नहीं दी गई थी। उक्त जगह पर जब एमआरएफ सेंटर का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ तो कूड़ा निस्तारण केंद्र का नाम सुनते ही मोहल्ले वासी भड़क उठे और उन्होंने एसडीएम मीरगंज, एडीएम ई तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा से शिकायत करते हुए आबादी के नजदीक बनने वाले कूड़ा निस्तारण केंद्र को यह कहते हुए कहीं दूर हटाने की मांग की कि आबादी के बीच कूड़ा निस्तारण केंद्र बनने से बदबू, प्रदूषण तथा गंदगी के कारण संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना बढ़ जाएगी। विधायक डॉ डीसी वर्मा ने अधिकारियों को फोन करके समस्या के समाधान के निर्देश दिए। चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य ने बताया कि कोरोना काल में शासन से कूड़ा निस्तारण केंद्र के लिए जमीन क्रय करने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था और नगर पंचायत में कहीं और उपयुक्त भूमि न मिलने पर गाटा संख्या 82 पर एमआरएफ सेंटर प्रस्तावित किया गया था किंतु अब मोहल्ले के ही जगबीर सिंह व बलवीर सिंह द्वारा आबादी से 500 मीटर दूर अपनी भूमि का गाटा संख्या 82 की नगरपंचायत की भूमि से विनिमय के लिए तैयार हो जाने पर अधिकारियों की अनुमति के बाद एमआरएफ सेंटर का निर्माण आबादी से दूर कराया जाएगा। विरोध करने वालों में वार्ड मेम्बर चंद्रकांता, पूर्व सभासद ओमेंद्र सिंह चौहान, जगबीर सिंह, बलबीर सिंह, सोमपाल सिंह, अतुल चौहान, अनुज मिश्रा, राहुल पांडे, कपिल चौहान, अमन पांडे आदि शामिल रहे, .