RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह की रिपोर्ट
आज नगर आंवला में तीसरे दिन भी आशाओं का धरना प्रदर्शन आज चिकित्सा अधीक्षक आंवला राजेंद्र कुमार के आश्वासन के बाद समाप्त किया उन्होंने बताया की 2019 का फाइलेरिया कुष्ठ रोग एम आई डी, आर आई का पैसा अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला ने उपलब्ध नहीं कराया है उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला से अपील की पुराने जितने भी भुगतान के बिल आशाओं के पेंडिंग पड़े हैं उनका तुरंत भुगतान किया जाए तभी आशाएं नियमित कार्य कर पाएंगे जब तक सभी आशाओं का पैसा नहीं मिलता कोई आशा कार्य नहीं करेगी पैसा दिलवाओ कार्य करवाआओ। धरने में उपस्थित रहे आशाओ में पुष्पा रस्तोगी ,जैनव आरा ,संतोष ,सुषमा देवी, वंदना पाठक ,हेमलता महेश्वरी, शक्ति महेश्वरी, प्रतिभा शर्मा आदि उपस्थित रही।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला के चिकित्सा अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया की आशा कार्यकत्रियों के सभी बिल पेश कर दिए हैं ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था लागू है शासन से पैसा आते ही खातो में ट्रांसफर हो जाएगा मैंने सभी आशा कार्यकत्रीको आश्वासन दिया है कि मेरे द्वारा सारी फाइलें शासन को भेज दी गई हैं सभी आशा कार्यकर्ताओं ने अपना धरना समाप्त कर दिया है और वह कार्य पर लौट आयी है।.