आंख्या में काजल नहीं, बरेली वालों की आंखों में धूल झोंक गई सपना चौघरी

Raj Bahadur's picture

 

RGANews

बरेली- बीबीजे टीवी प्रोडेक्शन की तरफ से रविवार की रात मयूर वन चेतना केंद्र के पास मैदान में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम रखा था। पब्लिक वहां 7 बजे से ही जुटने लगी थी। 8 बजते-बजते मैदान में 7-8 हजार लोग जुट गए थे लेकिन सपना चौधरी का अता-पता नहीं था। हर कोई मंच के पास जाने के चक्कर में धक्कामुक्की कर रहा था। करीब 9:25 बजे सपना चौधरी स्टेज पर आई तो अव्यवस्था चरम पर आ गई। लोग बल्लियां फांदकर मंच तक पहुंच गए और पुलिस के साथ वहां खड़े बाउंसर देखते रहे। सबसे पहले दाउद की छोरी से गाने पर सपना ने डांस किया तो लोगों ने तालियां बजाईं। पब्लिक को तेरी अंखया का यो काजल गाने पर सपना के डांस का इंतजार था। लेकिन सपना ने चार गाने पर डांस किया और फिर पिछले रास्ते से निकल गईं। तीन घंटे से धक्के खा रही पब्लिक खुद को ठगा का महसूस करने लगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विधायक पप्पू भरतौल आए ही नहीं। उनकी जगह बेटे ने उद्घाटन किया।

कानून तोड़ा, 2 हजार नोट पर दिया आटोग्राफ

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने डांस में तो पब्लिक को निराश किया ही, एक नए विवाद में भी खुद को फंसा लिया है। कानूनन नोट पर कुछ लिखना अपराध है। सपना ने एक दर्शक के 2 हजार के नोट पर आटोग्राफ दे दिया। नोट पर अपना नाम लिखकर उसे वापस कर दिया। नियमानुसार इस मामले में पुलिस सपना पर मुकदमा दर्ज कर सकती है। सपना की यह गलती कैमरों में भी कैद हो गई है।

नोट को साफ रखने के लिए सरकार ने उस पर कुछ भी लिखने पर पाबंदी लगा दी है। ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। सपना जब स्टेज पर डांस कर रही थीं, उसी बीच वहां खड़े युवक ने दो हजार का नोट और पेन उनकी तरफ बढ़ा दिया और आटोग्राफ देने की मांग की। सपना ने भी कानून तोड़ते हुए नोट पर अपना नाम लिखकर उसे वापस कर दिया।

अव्यवस्था ध्वस्त, भीड़ हुई बेकाबू

 पुलिसवालों की कम संख्या के चलते पूरी तरह अव्यवस्था देखने को मिली। गेट से लेकर मंच तक कोई व्यवस्था नहीं थी। हालत यह थी कि गिनती के पुलिसवालों की वहां तैनाती थी। चर्चा रही कि पर्याप्त पुलिस बल के लिए 9 लाख रुपये से अधिक जमा करने के लिए पुलिस महकमे ने कहा था। आयोजकों ने इंकार कर दिया था। आयोजकों ने करीब 2 लाख रुपये ही जमा किया था। उसी हिसाब ने पुलिस टीम की वहां तैनाती की गई थी। वहां भीड़ जब बढ़ने लगी तो पुलिसवालों के भी हाथ-पैर फूल गए। बेकाबू भीड़ में शराबी युवक भी घुस गए और जमकर उत्पात किया। हालत यह रही कि कार्यक्रम समाप्त होने से पहले पुलिसवाले खिसकने लगे।

बाउंसरों को नहीं मिला पेमेंट, जमकर किया हंगामा

कार्यक्रम पूरा भी नहीं हुआ था कि वहां व्यवस्था संभाल रहे बाउंसरों ने हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि 60 बाउंसर वहां लगाए गए लेकिन उनको पूरा पेमेंट नहीं दिया गया। दूसरी ओर, आयोजक का कहना था कि बाउंसरों ने ठीक से काम नहीं किया था। लोग बल्लियां लांघकर मंच तक पहुंच गए थे। बिना टिकट लोग टेंट का परदा उठाकर घुस गए थे। वहां भीड़ अधिक हो गई थी और टिकट कम ही बिके थे। एक युवक को आयोजक ने पकड़ा तो उसके पास टिकट मिल गया। इस पर बाउंसर भी भड़क गए और पूरा पेमेेंट देने को कहा तो आयोजक वहां से खिसक गए।

बाउंसरों से भिड़ गया सपना का दीवाना

होटल में भी जमकर हंगामा हुआ। वहां एक युवक साथियों के साथ पहुंच गया और खुद को सपना चौधरी का दीवाना बताने लगा। वह जिद पर अड़ गया कि सपना चौधरी की कार में बैठकर फोटो खिंचाएगा। बाउंसरों से भिड़ गया और काफी नोकझोंक होती रही। आखिर में उसे सपना की कार में बैठाया गया। वही युवक कार्यक्रम में स्टेज पर चढ़ गया तो बाउंसरों के हाथ-पैर फूल गए। नशे में धुत युवक ने शर्ट निकाल दी और मंच से सड़क तक उत्पात किया।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.