RGA न्यूज़ हापुड़ ब्यूरो चीफ प्रमोद शर्मा
कोरोना महामारी में पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक मदद दिलाने हेतु ज्ञापन दिया गया
सोमवार को कांग्रेस जन दिल्ली रोड स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट पहुंचकर कोंग्रेसियो ने कोरोना महामारी में पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दिलाने हेतु प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
*पूर्व विधायक और आउटरीच कमेटी के सदस्य गजराज सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया* कि कोरोना महामारी के चलते काफी लोगों ने अपने परिजनों को खोया है जिनमे ऐसे परिवार हैं जिसमें मृतक ही एकमात्र परिवार में आजीविका चलाने वाला सदस्य था,ऐसे परिवारों के समक्ष जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया है। लॉक डाउन के दौरान काफी लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। काफी लोगों को अपने रोजगार से भी हाथ धोना पड़ गया है। तो वहीं काफी लोग ऐसे भी हैं जिनका व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है,ऐसे लोगों को अपना भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। कई परिवार ऐसे हैं जो पहले ही मुश्किल से गुजर बसर कर पाते थे वे भी परिवार के मुखिया के कोरोना संक्रमित होने के बाद से पाई पाई के मोहताज हो गए हैं। कुछ ऐसे परिवार भी हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर है और कोरोना संक्रमण से उस परिवार के मुखिया के देहांत या फिर लॉक डाउन के दौरान अपना रोजगार खो बैठे हो, ऐसे सभी लोगों को प्रशासन की तरफ से आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएं।
*शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा* कि आर्थिक रूप से कमजोर जिन परिवारों के सदस्य कोरोना की चपेट में आए है और ईलाज के बाद अपने अपने घरों को लौट रहे हैं उन सभी को प्रशासन की तरफ से आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएं जिससे वे शारीरिक रूप से स्वस्थ होकर अपने दैनिक जीवन में पहले की भांति कार्यरत हो सकें।
*प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कांग्रेस जनो को पूर्ण आश्वासन दिलाया गया है* कि उक्त विषय में प्रशासन द्वारा हर संभव आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी,जिससे पीड़ित लोगों का जीवन पहले की भांति खुशहाल हो सकें।
*ज्ञापन देने वालो में* पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन,पूर्व शहर अध्यक्ष हाजी सगीर कुरैशी,नगरपालिका के पूर्व डिप्टी चेयरमैन किशन बाटला,उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के महासचिव सरदार राजेन्द्र सिंह औलख,उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव अंकित शर्मा, एससी एसटी प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी,विधि विभाग कोंग्रेस के जिला चेयरमैन रघुवीर सिंह एडवोकेट,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला चेयरमैन एजाज अहमद,कांग्रेस सेवादल के शहर मुख्य संगठक निखिल वत्स, महिला कांग्रेस प्रकोष्ठ की नगर अध्यक्ष मोनिका शर्मा,पूर्व सभासद प्रेम शर्मा,पूर्व सभासद सुशील शास्त्री,युवा नेता एकलव्य सिंह सहारा,वार्ड नंबर 5 इंद्रगढ़ी के वार्ड अध्यक्ष बाबूराम आढ़ती,शहर उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कश्यप,शहर उपाध्यक्ष अमित सैनी, दिनेश सैनी एडवोकेट,शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव गौरव गर्ग,रतनलाल पारचा,सविता गौतम,राकेश खन्ना, हरीश कुमार एडवोकेट,जस्सा सिंह बेदी,कुसुमलता,तरेश्वर त्यागी,दानिश नितिन, अयाज अहमद,भानु,विनोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।