RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली: शशि वेफेयर सोसाइटी के द्वारा स्वo श्रीमति शशि पाराशरी जी की 20वीं पुण्यतिथि के अवसर पर* सोसायटी सरंक्षक रजनीश सक्सेना के सरंक्षण में एवं संस्थापक/अध्यक्ष राशि पाराशरी के नेतृत्व में राजेंद्र नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें *मुख्य अतिथि शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ,विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पूरन लाल लोधी, व्यापारी नेता रामकृष्ण शुक्ला रहे!कार्यक्रम की अध्यक्षता सरंक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी रजनीश सक्सेना ने की।रक्तदान शिविर में 31 लोग रक्तदान करने पहुंचे जिसमें कुछ लोग हीमोग्लोबिन आदि की कमी से रक्तदान नही कर सके।रक्तदाताओं में हेमेंद्र कुमार, अशोक कपूर, दीपाली,सुशील कुमार शर्मा, दीपक प्रजापति, शिखा अग्रवाल, वंशिका सक्सेना, आशीष सक्सेना, सचिन कुमार, आशिफ खान,मनोज मेहरोत्रा, समीर सनाढ्य, सचिन कुमार चन्द्रा, अभिषेक जौहरी, अभिषेक शर्मा, कुलबंत सिंह आदि मुख्य रहे।रक्तदान कार्यक्रम के पश्चात अध्यक्ष राशि पाराशरी व पदाधिकारी प्रेमनगर स्थित कुष्ठ आश्रम भी गए ,जहां पर राशन,फल और मास्क आदि का भी वितरित किया!
रक्तदान में सोसायटी की महिला पाधिकारियो की संख्या ज्यादा रही
अध्यक्ष राशि पाराशरी ने बताया* कि सोसायटी द्वारा अब हर तीन महीने बाद रक्तदान शिविर लगवाया जाएगा,,,हम रक्तदाता को सम्मानित भी करेंगे,इस *कोरोना संकट में जनमानस के सहयोग हेतु रक्तदान करना बहुत परोपकारी कार्य है,सबको रक्तदान करना चाहिए*!हम आई.एम.ए के सहयोग के लिए उनको भी धन्यवाद देते हैं! अथितियों का स्वागत सरंक्षक वाणी पाराशरी एवं हेमेंद्र कुमार ने किया।
इस मौके पर हेमेंद्र कुमार,सुरेश पाराशरी,वाणी पाराशरी,उपासना पाठक,नीतू मिश्रा, निधि शर्मा, दीपाली मिश्रा, हंसपाल,गुरुमीत कौर,गीता दोहरे,डिम्पल,रुचि पाराशरी,वंदना अरोरा,संगीता सक्सेना,प्रवीण भंडारी,रितु अग्रवाल आदि के साथ शशि कांत गौतम,मनीष रस्तोगी, विशाल महरोत्रा,मुकेश तिवारी,बंटी ठाकुर,विशेष कुमार, अभय भटनागर,रोहित राकेश,सचिन शर्मा, दीपक द्विवेदी,संजय शर्मा,राघवेंद्र वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे!संचालन अध्यक्ष राशि पाराशरी ने किया। अन्त में आभार सरंक्षक रजनीश सक्सेना ने व्यक्त किया।