RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- कायस्थ चेतना मंच के तत्वावधान में श्री संजय सक्सेना जी की अध्यक्षता में उपजा प्रेस क्लब में एक बैठक का आयोजन किया गया। कायस्थ चेतना मंच के सरंक्षक डॉ पवन सक्सेना ने कार्यक्रमों में तेजी लाने को कहा। अध्यक्ष श्री संजय सक्सेना ने बताया 05 नवंबर को उपजा प्रेस क्लब में सायं 04 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह होगा उसके बाद शाम 07:30 बजे उपजा प्रेस क्लब में ही करवा पें गरवा का कार्यक्रम होगा , 08 नवंबर को सायं 06 बजे से गूदड़ बाग़ स्थित चित्रगुप्त मंदिर पर पूजन और आरती की जायेगी , और 16 नवम्बर को प्रातः दस बजे कोहाड़ापीर पैट्रोल पंप के सामने पूजन होगा, महासचिव अमित सक्सेना बिंदु , महानगर महिला अध्यक्ष मीरा मोहन और उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया। सभा में शमशान भूमि के लिए एक फ्रिज़ का भी प्रस्ताव पास किया गया, फ्रिज़ के लिए सहयोग राशि कोई भी पदाधिकारी दे सकता है । वैठक में महानगर अध्यक्ष वी के सक्सेना, महिला महासचिव रचना सक्सेना , निर्भय सक्सेना, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, सुधीर मोहन, अविनाश सक्सेना, अशोक सक्सेना, राजीव सक्सेना, चित्रा जौहरी, पल्लवी सक्सेना आदि समाज के विशिष्ट लोगों उपस्थित थे। अध्यक्ष संजय सक्सेना उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना