RGA न्यूज़ हापुड़ ब्यूरो चीफ प्रमोद शर्मा
जिसमें गांव की महिला किसानों व समूह की महिलाओं ने भाग लिया कार्यक्रम की शुरूआत में पंचायत सचिव गजेंद्र सिसोदिया ने कहा कि पूर्व में हिन्दुस्तान में पहले महिलाओं की स्थिति बहुत अच्छी थी परंतु समय के साथ स्थिति बदतर होती चली गई और अब हम सभी को मिलकर उस स्थिति को वापस लाना है सरकार ने बहुत योजनायें भारत में बहुत सी योजनायें महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चला रखीं हैं लेकिन जब तक जन जागरूकता नहीं होगी तब तक हम सफल नहीं होगे
कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक हौसला प्रसाद ने खेती में आगे बढ़ने के गुर सिखाए विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी जिसमें सरसों की मिनि किट वितरित की और फसल अवशेष न जलाने को कहा इसके लिए वेस्ट डी कम्पोजर भी महिला व पुरुष किसानों को वितरित किए
इस अवसर पर ग्राम प्रधान गंगाराम व ग्राम पंचायत अधिकारी गजेंद्र शिशौदिया ने संयुक्त रूप से गांव वझीलपुर निवासी व मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित और लोकमत सम्मान प्राप्त प्रगतिशील महिला किसान सारिका त्यागी को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया और कहा सारिका त्यागी ने गांव वझीलपुर का नाम समूचे उत्तर प्रदेश में किया है इसके लिए हमें भी गर्व है
इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष व किसान ज्ञानेंद्र त्यागी ब्रजभूषण त्यागी सतबीर प्रधान हर्ब त्यागी पूर्व प्रधान श्रीमती कुंता देवी, ब्रजेश त्यागी,मालती त्यागी,सरिता कौशिक, दिलशाना,सरला देवी, मितलेश त्यागी, कल्पना, कंचन शर्मा आदि महिलाएं मौजूद रहीं