![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज बरेली संवाददाता
1- नगर निगम के 42 करोड़ 19 लाख रुपये के कार्यो के प्रस्ताव स्वीकृत-
2- कमिश्नर की अध्यक्षता में नगर निगम के अवस्थापना विकास निधि व 14वें वित्त आयोग से कार्यो की स्वीकृति हुई-
बरेली 04 जून। कमिश्नर डा0 पी0वी0 जगनमोहन की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में हुई बैठक में नगर निगम की अवस्थापना विकास निधि व 14वें वित्त आयोग की धनराशि 42 करोड़ 19 लाख रुपये के कार्यो की स्वीकृति हुई।
अवस्थापना विकास निधि में 8 करोड़ 55 लाख रुपये के कार्यो की स्वीकृतियां हुई जिसमें 78 कार्य सड़क/नाली/नाला आदि निर्माण कार्य है। तथा कार्यालय हेतु दो बुलोरों वाहन क्रय की स्वीकृति हुई। 14वें वित्त आयोग के अर्न्तगत 34 करोड़ 14 लाख रुपये के कार्यो की स्वीकृति हुई जिसमें 24 करोड़ 47 लाख रुपया जल निकासी, सड़क निर्माण आदि के कार्यो हेतु स्वीकृत हुआ इसमें 177 कार्य होगे। पेयजल व सीवरेज के कार्यो पर 3 करोड़ 52 लाख रुपया स्वीकृत हुआ जिसमें कर्मचारी नगर व वीरसावरकर नगर में नया नलकूप निर्माण, सिविल लाइन के नलकूप की रिवोरिंग, समर सेविल पम्पसेटो की आपूर्ति आदि कार्य होगे। सीवरेज हेतु सीवर मशीन आपूर्ति आदि उपकरणों का क्रय होगा।
ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन हेतु नाला सफाई के उपकरण, फागिंग मशीन आदि का क्रय होगा जिस पर एक करोड़ 40 लाख रुपया स्वीकृत किया गया। पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु 4 करोड़ 50 लाख रुपया स्वीकृत किया गया जिसमें विभिन्न वाट की एल0ई0डी0 लाइटो के क्रय, पोल, तार आदि क्रय किये जायेगे। बैठक में बताया गया कि कार्यो को इस प्रकार किया गया है कि वह पूर्ण हो और जनसामान्य के जरुरत अनुरुप उद्देश्य पूर्ण करें। इस अवसर पर मेयर डा0 उमेश गौतम, जिलाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बी0डी0ए0 डा0 सुरेन्द्र कुमार, नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।