शेरगढ़ में सिपाही सोहेल तथा उसके साथियों द्वारा निर्दोष युवक पर जानलेवा हमला करने पर कार्रवाई की मांग 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बरेली शीशगढ़ समाचार

बरेली/शीशगढ़:- ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) का प्रदेश उपाधयक्ष है। आरएसी के नायब सदर व नबीरा-ए-आला हजरत मौलाना अदनान रजा कादरी ने प्रार्थी को निर्देशित किया है कि उपरोक्त विषय के संबंध में आपको अवगत कराऊं तथा अकारण आम जनता का उत्पीड़न करने वाले सिपाही सोहेल तथा उसके निरंकुश साथियों पर तुरंत उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग आपके समक्ष रखूं।

नबीरा-ए-आला हजरत मौलाना अदनान रजा को शेरगढ़ से सूचना मिली है कि वहां तैनात सिपाही सोहेल आए दिन निर्दोष लोगों पर जुल्म व ज्यादती कर रहा है। लोगों को अकारण पीट-पीटकर लहूलुहान कर देना और उनसे अवैध वसूली करना उसकी आदत बन चुकी है, जिससे शेरगढ़ की जनता त्रस्त है। इन्हीं उत्पीड़नात्मक हरकतों की एक कड़ी में 13 अक्तूबर की रात सिपाही सोहेल तथा उसके तीन पुलिसकर्मी साथियों ने इमरान नाम के युवक को उसके तीन साल के बेटे के सामने पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया तथा उसका मोबाइल फोन तथा 1900 रुपये (उन्नीस सौ रुपये) छीन लिए।

घटना की विस्तृत जानकारी जो नबीरा-ए-आला हजरत मौलाना अदनान रजा कादरी को मिली है, उसके अनुसार इमरान पुत्र अख्तर खां वार्ड नंबर 3 नगर पंचायत शेरगढ़ जिला बरेली का निवासी है। इमरान के भाई फैजान खान का घर के पास ही फिजियोथेरेपी सेंटर है। फैजान 13 अक्तूबर की रात किसी मरीज को देखने उसके घर गया हुआ था। रात करीब 11.30 बजे फैजान ने फोन पर अपने भाई इमरान से कहा कि उसे लौटने में देर हो सकती है, इसलिए फिजियोथेरेपी सेंटर का शटर बंद कर दें। इमरान अपने तीन साल के बेटे आयत खां को गोद में लेकर फिजियोथेरेपी सेंटर पर पहुंचे तो देखा कि वहां सिपाही सोहेल व एक दरोगा तथा दो अन्य सिपाही मौजूद थे। इमरान के पूछने पर उन्होंने गंदी-गंदी गालियां दीं और 10 हजार रुपये मांगे। रुपये न देने पर थाने ले जाने की धमकी देने लगे। इमरान ने रकम देने से मना किया और बताया कि फिजियोथेरेपी सेंटर उसके भाई का है तो सिपाही सोहेल ने उसके सिर पर दरवाजे में लगा शीशा दे मारा, जिससे इमरान का सिर फट गया और खून बहने लगा।

सिपाही सोहेल तथा उसके साथियों ने इमरान के शरीर पर जगह-जगह शीशे से घाव कर दिए, जिनसे बहुत खून बहने लगा। यह वीभत्व हमला देखकर इमरान का तीन साल का बेटा आयत खां बेहोश हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो सिपाही सोहेल और उसके साथी पुलिसकर्मी इमरान को जान से मारने की धमकियां देते हुए चले गए। जाते-जाते इमरान की जेब से सैमसंग मोबाइल फोन और 1900 रुपये (उन्नीस सौ रुपये) भी छीन ले गए। इमरान थाने पहुंचा तो उसे धमका कर भगा दिया। पुलिस ने इमरान का डॉक्टरी मुआयना भी नहीं कराया। इमरान का तीन साल का बच्चा भी गहरे सदमे में है।

इस संबंध में नबीरा-ए-आला हजरत व आरएसी के नायब सदर मौलाना अदनान रजा कादरी की मार्फत हमारा आपसे निवेदन है कि उक्त सिपाही सोहेल तथा उसके साथियों के विरुद्ध तुरंत उचित कारर्वाई करें ताकि शेरगढ़ की जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.