RGA न्यूज़ बरेली समाचार ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली:- सर्वधर्म सेवा समिति एवं शशि वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में अध्यक्ष डॉक्टर बीना जायसवाल एवं राशि पाराशर एडवोकेट के नेतृत्व में पुराना शहर जनता इंटर कॉलेज मे मिशन शक्ति के तहत प्रिंसिपल नीतू द्विवेदी के साथ स्कूल की छात्राओं को उत्पीड़न को लेकर जागरूक कार्यक्रम किया गया साथ ही कोरोना वायरस की जानकारी दी कहा अभी भी हमें माक्स एवं 2 गज की दूरी की आवश्यकता है जिससे इस वायरस को रोका जा सके शशि वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राशि पाराशरी ने कहा हम अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा एवं अच्छे संस्कार दें जिससे इस उत्पीड़न से बचा जा सके साथ ही गुड टच बैड टच के बारे में भी जानकारियां दीl
सर्वधर्म सेवा समिति के संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय ने नारी शक्ति को सम्मान की दृष्टि से देखते हुए सभी से अपील की नारी मां भगवती का रूप है प्रत्येक नारी में मां भगवती निवास करती है आज नवरात्र की अष्टमी तिथि के उपलक्ष में स्कूल की छात्राओं को तिलक कर माला पहनाकर छात्राओं का सम्मान किया सभी स्कूल की छात्राओं को उनके अधिकारों को भारत सरकार ने मिशन शक्ति चलाकर जागरूक किया साथ ही कहा यदि किसी प्रकार की समस्या या उत्पीड़न वाली बात है तो हमसे हर वक्त कांटेक्ट कर सकते हैं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मिशन नारी शक्ति का आवाहन किया है जिसके पुराना शहर जनता इंटर कॉलेज में कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में मौजूद अध्यक्षा श्रीमती राशि पाराशरी, डॉक्टर बीना जायसवाल, अध्यक्ष संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय, पार्वती गुरप्रीत, उपासना पाठक,शिखा अग्रवाल, गीता दोहरे, पार्वती गौतम, निधि शर्मा, अनीता शर्मा, निधि त्रिपाठी, राजबाला, संतोष राठौर, शंकर सिंह संरक्षक ज्ञानेश साहू, अवधेश शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहेl